होम / फिर महंगाई की मार, रसोई गैस 1000 के पार

फिर महंगाई की मार, रसोई गैस 1000 के पार

India News Desk • LAST UPDATED : May 19, 2022, 12:08 pm IST
  • रसोई गैस 3.50 रुपए महंगी, कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी बढ़े

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
महंगाई का बोझ आम आदमी पर लगातार बढ़ रहा है। महंगाई की मार से पूरी तरह टूट चुके आम आदमी को आगे भी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। महंगाई की मार सबसे ज्यादा मिडिल और छोटे परिवार पर पड़ रही है। आज 19 मई को एक बार फिर से 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 3.50 रुपए बढ़ गई है। इस महीने में यह दूसरी बार बढ़ोतरी है। इसके पहले 7 मई को भी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इतना ही नहीं, आज कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।

इस बढ़ोतरी के बाद अब देश के सभी शहरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से ऊपर अधिक हो गई है। आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर 1003 रुपए पर मिलेगा। पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 809 रुपए से 1003 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं कोलकाता में LPG के दाम 1029 रुपए और चेन्नई में 1018.5 रुपए तक आ गए हैं।

कॉमर्शियल सिलेंडर 8 रुपए महंगा

Commercial Cylinder

आज कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 8 रुपए बढ़े हैं। इसी के साथ अब दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 2354, मुंबई में 2306, कोलकाता में 2454 रुपए और चेन्नई में 2507 का हो गया है। इससे पहले 7 मई को जब घरेलू सिलेंडर का दाम 50 रुपए बढ़ा था तब कामर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपए कम हुए थे लेकिन आज इनके दाम में भी इजाफा किया गया है।

1 मई को 102 रुपए बढ़ा था कामर्शियल सिलेंडर का दाम

जानना जरूरी है कि इससे पहले 1 मई को कामर्शियल सिलेंडर का दाम 102 रुपए बढ़कर 2355.5 रुपए हो गया था। वहीं, मार्च को 19 किलो वाले छढॠ सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपए थी। 1 अप्रैल को यह 2253 और 1 मई को बढ़कर 2355 रुपए पर पहुंच गया। पिछले एक साल में कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 750 रुपए का इजाफा हुआ है।

1 साल में 194 रुपए बढ़ गई घरेलू गैस की कीमतें

जानकारी के लिए बता दें कि आज से ठीक एक साल पहले 19 मई 2021 को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपए थी। लेकिन अब यह 1003 रुपए पर हो गई है। इसका मतलब है कि एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 194 रुपए बढ़ी है।

सब्जियों के दाम

प्याज बड़ा 22 – 24 kg
प्याज छोटा 29 – 32 kg
टमाटर – 72 – 80 kg
हरी मिर्च – 36 – 39 kg
चुकंदर- 31 – 34 kg
आलू – 28 – 30 kg
केला कच्चा केला 7 – 8 kg
आंवला – 69 – 76kg
लौकी – 24 – 27 kg
बेबीकॉर्न बेबी कॉर्न – 43 – 47 kg
शिमला मिर्च – 39 – 43 kg
करेला – 30 – 33 kg
लौकी – 28 – 30 kg
बटरबीन बटर बीन्स  – 51 – 56 kg
ब्रॉडबीन्स ब्रॉड बीन्स – 32 – 36 kg
पत्ता गोभी –  20 – 22 kg
गाजर – 37 – 41 kg
फूल गोभी  25 – 28 kg
क्लस्टरबीन क्लस्टर बीन्स – 36 – 39 kg
नारियल – 20 – 22 kg
खीरा – 14 – 15 kg
बैगन – 29 – 32 kg
लहसुन – 71 – 79 kg
अदरक – 39 – 43 kg
प्याज हरा –  47 – 52 kg
हरे मटर  – 54 – 60 kg
नींबू नींबू  – 132 – 146 kg
मशरूम – 87 – 97 kg
भिंडी – 32 – 36 kg
कद्दू  31 – 34 kg
पालक पालक – 15 – 17 kg

ये भी पढ़ें : गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निवेशकों की कैपिटल 5 लाख करोड़ घटी

ये भी पढ़ें : अंबुजा और एसीसी अब हुए गौतम अडानी के, 10.5 अरब डालर में करेंगे अधिग्रहण

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.