India News (इंडिया न्यूज़), LSG vs PBKS: 21 साल के मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा पलटकर तहलका मचा दिया है। शनिवार 30 मार्च को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की सनसनीखेज गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर किंग्स ने जबरदस्त वापसी की और पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने आईपीएल 2024 सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं पंजाब को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि, अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेलने वाली लखनऊ ने सीजन के अपने दूसरे मैच में वापसी की और जोरदार जीत दर्ज की। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया. उसके लिए क्विंटन डी कॉक ने जोरदार अर्धशतक लगाया, जबकि इस मैच में कप्तानी कर रहे क्रुणाल पंड्या और निकोलस पूरन ने भी विस्फोटक पारी खेली। जवाब में अब तक अज्ञात गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी तेजी और उछाल से पंजाब की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और 178 रन ही बना सके।
लखनऊ टीम के द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब के लिए शिखर धवन (70) और जॉनी बेयरस्टो (42) ने अच्छी शुरुआत की। इन दोनों ने पावरप्ले में ही 61 रन बना लिए थे। जल्द ही शिखर ने महज 30 गेंदों में अपना तेज अर्धशतक पूरा कर लिया। दोनों का आक्रमण 11वें ओवर तक जारी रहा, जब उन्होंने शतकीय साझेदारी पूरी की। ये सब पंजाब के लिए था क्योंकि इसके बाद मयंक यादव ने मैच पूरी तरह से पलट दिया।
दिल्ली के लिए खेलने वाले मयंक यादव (3/27) का नाम शायद ही किसी ने सुना होगा, लेकिन डेब्यू कर रहे मयंक को 12वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने का मौका मिला। जहां उनकी चौथी गेंद की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसने बेयरस्टो को हैरान कर दिया। यहीं से सबका ध्यान मयंक की ओर गया। फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर मयंक ने 155.8 की स्पीड दर्ज की और आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड बनाकर सनसनी मचा दी।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, रिली रूसो, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदूनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
इम्पैक्ट सब: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम।
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होने वाला…
Dead People in Dreams: नींद के दौरान सपने देखना एक प्राकृतिक घटना है। कुछ लोगों…
Israeli Strike in Northern Gaza: हमास के द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर भयावह…
Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह की कृष्ण और शुक्ल पक्ष…
Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और कॉलेज में…