India News (इंडिया न्यूज), Mangal Gochar 2024: मंगल ग्रह मंगलवार (23 अप्रैल) के दिन को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। साथ ही मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह का गुरु की राशि मीन में जाना कर्क, कुंभ समेत कई राशियों के लिए लाभकारी होने वाला। इन राशियों का भाग्य साथ देगा और नौकरी व कारोबार में अच्छा लाभ भी होगा। दरअसल मंगल जो साहस, ऊर्जा और पराक्रम के कारक ग्रह हैं, वह गुरु की राशि में आकर बुद्धि और संयम से सटीक फैसला लेकर राशियों को लाभ दिलाने में सफल रहेंगे। लाल ग्रह के नाम से मशहूर मंगल ग्रह की कुंडली में जब स्थिति मजबूत होती है तो व्यक्ति को हर प्रकार की सुख सुविधाएं मिलती हैं और समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। चलिए जानते हैं मंगल गोचर करने पर 23 अप्रैल से किन राशियों को लाभ होने वाला है…
मंगल ग्रह मिथुन राशि से 10वें भाव में गोचर करने वाले हैं। इस दौरान करियर में वृद्धि के अच्छे संकेत मिलेंगे। साथ ही अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। पर्सनल या प्रोफेशनल जिंदगी में उल्लेखनीय उपलब्धियां मिलेंगी। आप अपनी कड़ी मेहनत से नाम कमाने में कामयाब होंगे। व्यवसाय से जुड़े जातक औसत से ज्यादा मुनाफा कमाने में कामयाब होंगे और प्रतिस्पर्धियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा भी देंगे। बता दें कि कोई भी कार्य करने के लिए आपके अंदर गजब की ऊर्जा देखने को मिलेगी और हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
मंगल ग्रह कर्क राशि से नौवें स्थान पर गोचर करने वाले हैं। इस दौरान कामकाज से संबंधित यात्राएं बढ़ने वाली हैं, जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगी और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होंगे। आपके अंदर कार्य करने की ताकत में अच्छी वृद्धि होगी और धार्मिक कार्यों में भी मन लगेगा। नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी वृद्धि होगी और सैलरी में वृद्धि के अच्छे संकेत भी मिलेंगे।
मंगल ग्रह तुला राशि से सातवें स्थान पर गोचर करने वाले हैं। इस दौरान आप अधिक से अधिक लाभ उठाने में कामयाब होंगे और धन दौलत में अच्छी वृद्धि होगी। अगर आप वाहन या संपत्ति की खरीदारी करना चाहते हैं तो गोचर काल में आपकी इच्छा पूरी होगी। जो लोग उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उनको इस संदर्भ में सफलता मिलने की संभावना बन ही है। इस दौरान आपको कई यात्राएं करने का मौका मिलेगा। जहां आप नई नई चीजें सीखेंगे और स्वास्थ्य भी आपका पूरी तरह फिट रहेगा।
मंगल ग्रह धनु राशि से चौथे स्थान पर गोचर करने वाले हैं। इस दौरान आपके भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और परिवार में सभी सदस्यों की अच्छी उन्नति भी होगी। गोचर काल में आपके खर्चे कम हो जाएंगे और अटके धन की प्राप्ति होगी। अगर परिवार परिवार का कोई सदस्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान है तो गोचर काल में आपकी यह चिंता दूर होगी। इसके साथ ही हर तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए आपके अंदर साहस में वृद्धि होगी। निजी व व्यासायिक
जिंदगी में आप कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिससे आपको अच्छा फायदा मिलेगा।
मंगल ग्रह मकर राशि से तीसरे स्थान पर गोचर करने वाले हैं। इस दौरान आपकी इच्छाएं पूरी होने के संकेत मिल हे हैं और संतान का विकास देखने का सुख भी प्राप्त होगा। करियर की बात करें तो आप में से कुछ लोग सरकारी नौकरी प्राप्त करने में सफल होंगे और आप अपने कार्यों से करियर का दायरा बढ़ाने में सफलता प्राप्त होगी। नौकरी पेशा जातकों का गोचर काल में अच्छा अप्रैज़ल मिल सकता है और विदेश यात्रा पर जाने का योग भी बन रहा है।
मंगल ग्रह कुंभ राशि से दूसरे स्थान पर गोचर करने वाले हैं। इस दौरान आपकी सुख सुविधाओं में अच्छी वृद्धि होगी और परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। मंगल गोचर आपके लिए विदेशी स्रोतों से अप्रत्याशित लाभ मिलने का संकेत दे रहा है। व्यावसायिक जीवन में कई सफलता मिलेगी, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा और किसी अन्य बिजनस में निवेश भी करेंगे। आपकी आय में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं और दान पुण्य के कार्यों में धन खर्च कर सकते हैं।
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…