India News UP (इंडिया न्यूज़),Lucknow: UP की राजधानी लखनऊ स्थिति UP विधानभवन के सामने सोमवार दोपहर को मुन्ना विश्वकर्मा नामक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की है। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से उसको बचा लिया गया है। आपको बता दें कि युवक का इलाज हो रहा है। वह सहादतगंज का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही आत्मदाह निरोधी दस्ते ने तुंरत कार्रवाई करते हुए उसे सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज हो रहा है। प्रारंभिक जांच में लगभग 50 प्रतिशत जलने की पुष्टि हुई है।
पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद
आपको बता दें कि मुन्ना विश्वकर्मा का बंगाल टेंट हाउस के रंजीत चक्रवर्ती के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था, जिसके चलते उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना आलमबाग द्वारा पूछताछ और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हो रही है।