India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Bomb Threat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक चारबाग समेत दो और जगहों पर बम की धमकी मिली है। लखनऊ पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले ने डायल 112 पर कॉल कर बताया कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम रखे गए हैं। वहीं यह मामला सामने आते ही लखनऊ पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और डॉग स्क्वॉड के साथ बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी। दरअसल, सभी जगहों पर सघन जांच करने के बाद मामला झूठा पाया गया। इसकी पुष्टि एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने की है।
बता दें कि, पुलिस का कहना है कि डायल 112 पर किसने कॉल किया, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस कॉल करने वाले की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, तीनों इलाकों में सघन जांच करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया। ऐसे में यह कहना सुरक्षित होगा कि बम की धमकी झूठी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने कहा कि एक कॉलर ने 112 नंबर पर सूचना दी थी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम होने की सूचना है। इस सूचना पर डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) ने जांच की तो सूचना झूठी निकली। सभी जगहों पर चेकिंग पूरी हो चुकी है।
दरअसल, लखनऊ पुलिस को इससे पहले भी कई बार बम की धमकी मिल चुकी है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, कई स्कूलों और अस्पतालों में भी बम की धमकी मिली है। हालांकि, इन जगहों पर जांच के बाद सभी धमकियां झूठी निकली हैं। वहीं पुलिस का समय बर्बाद करने और शहर में दहशत फैलाने के लिए ऐसे कॉल करने वालों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके साथ ही सरकार ने ऐसी हरकतों से बचने के लिए नियम-कायदे बनाने का भी ऐलान किया है। फिलहाल सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई का इंतजार है।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…