चंद्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा को यानी 8 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को लगने वाला है ज्योतिषविदों के अनुसार चंद्र ग्रहण के दिन मंगल, शनि, सूर्य और राहु आमने-सामने होंगे, भारत की कुंडली में तुला राशि पर सूर्य, चंद्रमा, बुध और शुक्र की युति बन रही है चंद्र ग्रहण पर बनने वाला यह संयोग बेहद अशुभ है ऐसे में गर्भवती महिलाओं को इस ग्रहण के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा चलिए जानते है विस्तार से-
चंद्र ग्रहण काल में गर्भवती महिलायें रखें इन बातों का ध्यान
1.चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोई भी नोकदार चीजें जैसे चाकू, कैंची, सूई का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए मान्यता है कि इन चीजों का इस्तेमाल करने पर गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।
2.चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कमरे में या घर में ही रहना चाहिए क्योंकि चंद्र ग्रहण का गर्भ पर बुरा असर होता है ग्रहण के प्रभाव से बच्चों में शारीरिक या मानसिक विकलांगता हो सकती है।
3.चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोई भी पदार्थ खाना नहीं चाहिए क्येकिं कि चंद्र ग्रहण से निकलने वाली किरणें खाने को दूषित कर देती हैं।
4.ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के वक्त गर्भवती महिलाओं को मुंह में तुलसी दल रखकर हनुमान चालीसा और दुर्गा स्तुति का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव नहीं पड़ता।
5.गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में सोना नहीं चाहिए मान्यता है कि इससे बच्चा मानसिक रूप से मंद होता है।
6.ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने इष्टदेव के मंत्र का जाप करना चाहिए इससे गर्भ का शिशु स्वस्थ और सुरक्षित रहता है।
यह भी पढ़ें- Dev Diwali 2022: देव दिवाली के दिन करें ये 5 उपाय, धन से जुड़ी समस्याएं हो जाएंगी दूर