उजबेकिस्तान में 18 बच्चों की मेड इन इंडिया कफ सिरप पीने से मौत होने के बाद भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूपी के नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक के कफ सिरप डॉक्टर-1 मैक्स के प्रोडक्शन को बैन कर दिया है इस कफ सिरप के सैंपल्स को चंडीगढ़ रीजनल मेडिसीन लैब में टेस्ट के लिए भेजा है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने बताया कि चंडीगढ़ से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार आगे कार्रवाई तय करेगी।
1.भारत सरकार ने उजबेकिस्तान में 18 बच्चों की मौतों का मामला सामने आने के बाद वहां की सरकार से संपर्क किया है भारत सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वह निष्पक्ष जांच कराएगी।
2.उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वाले बच्चों ने भारत के मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित कफ सिरप डॉक्टर-1 मैक्स का इस्तेमाल किया था मैरियन बायोटेक, उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना प्रोडक्शन करती है।
3.भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कफ सिरप के प्रोडक्शन को रोकने का आदेश दिया है मंत्रालय ने जांच शुरू करा दिया है कफ सिरप के सैंपल्स को जांच के लिए भेज दिया गया है।
4.स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने कहा कि खांसी की दवाई के सैंपल्स को रीजनल ड्रग लैब भेज दिया गया है लैब से मंत्रालय को रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी सीडीएससीओ-उत्तर क्षेत्र और उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी की टीमें संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं।
5.उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत सरकार से रिपोर्ट साझा करते हुए बताया है कि कफ सिरप के एक बैच के लैब टेस्ट में एथिलीन ग्लाइकोल मिले हैं एथिलीन ग्लाइकोल एक जहरीला पदार्थ है उज्बेकिस्तान में सभी फार्मेसियों से डॉक्टर-1 मैक्स सिरप वापस ले लिए गए हैं।
6.मंत्रालय ने यह भी बताया कि बिना डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन पर बच्चों को घर पर कफ सिरप दिया गया है।
7.सिरप बच्चों को मानक के अधिक भी दिए गए हैं मंत्रालय ने कहा कि यह पाया गया कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले बच्चों ने इस सिरप को 2-7 दिनों के लिए 2.5 से 5 मिलीलीटर की खुराक में दिन में तीन से चार बार लिया।
8.2022 के शुरूआत में गाम्बिया में कफ सिरप पीने से 70 बच्चों की मौत हो गई थी इस कफ सिरप का निर्माण हरियाणा के मेडेन फार्मास्युटिकल्स द्वारा किया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद प्रोडक्शन को सरकार ने बंद करा दिया था।
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…
India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…