India News (इंडिया न्यूज), Madhu Vidhar: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। देर रात एक पार्किंग एरिया में भीषण आग लग गई, जिसके कारण कई कारें जल गई हैं। घटना मधु विहार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि देर रात मधु विहार इलाके में एक पार्किंग में भीषण आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल विभाग के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि करीब 17 कारें जल गई हैं।
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाने के पास पार्किंग में रात 1 बजे आग लगी, फिर लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग इतनी भयानक थी कि उन्हें मौके पर 9 गाड़ियां बुलानी पड़ीं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुंबई में डिनर डेट के दौरान Anushka-Virat ने इस तरह दिए फैंस को पोज, देखें तस्वीरें -Indianews
लोगों ने दी आग की सूचना
फायर ऑफिसर के मुताबिक लोगों ने 1:17 बजे विभाग को सूचना दी। आनन-फानन में विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि मंडावली थाने के सरस्वती कुंज अपार्टमेंट के पास पार्किंग में आग लग गई। यहां खड़ी 17 गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। दमकल की 9 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, आगे की जांच की जा रही है।