India News (इंडिया न्यूज़),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव के रूप में रणदीप सुरजेवाला की नियुक्ति पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा ने कहा कि जो जनता हमारे लिए देवतुल्य, जिसे हम भगवान मानते हैं, उस जनता को कुछ लोग ‘राक्षस’ कहते और मानते हों, अगर वैसे लोग मध्य प्रदेश के प्रभारी बनेंगे तो मध्य प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को कड़ा जवाब देगी। रणदीप सूरजेवाला ने कभी अपने जीवन में कोई चुनाव नहीं जीता।
बता दें कांग्रेस ने गुरुवार (17 अगस्त) को पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया। पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर के बाद अब राज्य का ही प्रभारी महासचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं मुकुल वासनिक को गुजरात के प्रभारी महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
रणदीप सुरजेवाला का क्या है राक्षस वाला बयान?
बता दें कैथल में एक जनसभा को संबोधीत करते हुए कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयन दिया। उन्होंने कहा,”जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं।” ऐसे में अब इस बयान ने विवादीत रूप ले लिया है। सुरजेवाला के इस बयान की कड़ी निंदा की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Seema Haider: ‘लप्पू’, ‘झींगूर’ वाले बयान पर भड़के सीमा के वकील एपी सिंह, ‘पड़ोसन को भेजा लीगल नोटिस