Madhya Pradesh CM Face: मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर सिंधिया का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh CM Face: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपना मत डालने के लिए ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर तमाम अटकलें साफ कर दी है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैंने पहले भी कहा है कि मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। इस रेस में ना मै कल था न आज हूं। इससे पहले भी यह सावल दो बार पूछा जा चुका है। पहला साल 2013 विधानसभा चुनाव में, दूसरी बार 2018 चुनाव में और एक बार फिर 2023 विधानसभा चुनाव में पूछा जा रहा है। मैं आप सब को एक बार फिर से साफ कर दूं कि मैं इस रेस में नहीं हूं। ‘

दो दशक तक सीएम शिवराज

उन्होंने आगे कहा कि ये रेस केवल कुर्सी की रेस नहीं है, बल्कि ये विकास की रेस है। प्रगति और जनता के विश्वास को सुनिश्चित रखने की रेस है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कुर्सी की रेस कांग्रेस पार्टी में होती है। बता दें कि आज मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। प्रदेश में लगभग पिछले दो दशकों से भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सीएम फेस बनाया गया है। हालांकि इस बार सीएम पद को लेकर ज्यादा बातें खुल सामने नहीं आ रही है। जिसके कारण इस बार सीएम फेस बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी ने अपने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी मैदान में उतारा है।

इन नेताओं के नाम पर चर्चा

इस साल के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई नेताओं का चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चे में है। जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम शामिल है। हालांकि सिंधिया ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है। बता दें कि इस बार चुनाव की तैयारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया है। जिसके परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Share
Published by
Shanu kumari

Recent Posts

मोतिहारी में CSP संचालक की गोली मारकर हुई हत्या! जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज), Motihari Murder: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएसपी…

53 seconds ago

ऐसी भी क्या आन पड़ी जो देवताओं को छिपाने पड़ गए थे कर्ण के कवच? आज भी इस जगह पर है मौजूद!

Karna's Kavach Kundal: जब भी महाभारत का जिक्र होता है तो दानवीर कर्ण का नाम…

5 mins ago

प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन, सीएम सुक्खू करेंगे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

India News (इंडिया न्यूज), Himachal Government: हिमाचल प्रदेश सरकार ने नशे पर रोक लगाने के लिए…

11 mins ago

प्रयागराज में प्रोटेस्ट कर रहे UPPSC के छात्रों पर प्रशासन का एक्शन, खाली कराई सड़क

India News UP(इंडिया न्यूज),UPPSC Protest: यूपी के प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर…

16 mins ago

Akshara Singh: भोजपुरी अदाकार अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, जानें मामला

India News (इंडिया न्यूज), Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह को धमकी…

20 mins ago