India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh CM Face: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपना मत डालने के लिए ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर तमाम अटकलें साफ कर दी है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैंने पहले भी कहा है कि मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। इस रेस में ना मै कल था न आज हूं। इससे पहले भी यह सावल दो बार पूछा जा चुका है। पहला साल 2013 विधानसभा चुनाव में, दूसरी बार 2018 चुनाव में और एक बार फिर 2023 विधानसभा चुनाव में पूछा जा रहा है। मैं आप सब को एक बार फिर से साफ कर दूं कि मैं इस रेस में नहीं हूं। ‘
उन्होंने आगे कहा कि ये रेस केवल कुर्सी की रेस नहीं है, बल्कि ये विकास की रेस है। प्रगति और जनता के विश्वास को सुनिश्चित रखने की रेस है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कुर्सी की रेस कांग्रेस पार्टी में होती है। बता दें कि आज मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। प्रदेश में लगभग पिछले दो दशकों से भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सीएम फेस बनाया गया है। हालांकि इस बार सीएम पद को लेकर ज्यादा बातें खुल सामने नहीं आ रही है। जिसके कारण इस बार सीएम फेस बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी ने अपने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी मैदान में उतारा है।
इस साल के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई नेताओं का चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चे में है। जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम शामिल है। हालांकि सिंधिया ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है। बता दें कि इस बार चुनाव की तैयारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया है। जिसके परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Also Read:
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…