India News (इंडिया न्यूज़),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीधी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद विवाद शुरू हो गया है। नशे में धुत्त एक शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया। ऐसे मेंं ये कहा जा रहा है कि ये आरोपी शख्स बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है। विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं। इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश समिति के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है उनका कहना है कि मध्य प्रदेश आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए
कांग्रेस प्रदेश समिति के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर कहा कि सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाजके युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति बीजेपी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
इस घटना से आदिवासी समाज गुस्से में है। मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया ने कहा कि यह वीडियो बेहद शर्मनाक है। इससे पता चलता है कि बीजेपी आदिवासी विरोधी है। ये कितने भी आदिवासी हितैषी बने लेकिन ये सब आदिवासी विरोधी हैं। मनुवादी सोच के हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश पूरे देश में आदिवासी विरोधी होने में नंबर वन है। बीजेपी ने झाड़ा पल्ला इस मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया विंग ने दावा किया है कि इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स बीजेपी से जुड़ा हुआ नहीं है।
ये भी पढ़ें – Kawad Yatra 2023 : बूढ़ी मां और गंगा जल कंधे पर लेकर कांवड़ यात्रा करने निकला युवक,देखें वीडियो
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…