India News (इंडिया न्यूज), Panna Diamond Found: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले को हीरा नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां हीरा की खदाने हैं। बड़े पैमाने पर खुदाई होती रहती है। अब इस जिले से एक खबर सामने आ रही है कि, हीरा ने रातों रात एक गरीब किसान को करोड़पति बना दिया है। 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद उसे 32.80 कैरेट का हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। किसान का नाम स्वामीदीन पाल है। उसे यह हीरा सरकोहा क्षेत्र की खदान से मिला है। किसान ने हीरा मिलने के बाद उसे हीरा ऑफिस में जमा करा दिया है। जिसे आने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पन्ना जिले के किसान स्वीमीदीन पाल ने 200 रुपये में पन्ना कार्यालय से 8 बाई 8 वर्गमीटर की खदान को लीज पर लिया था। इसके बाद स्वीमीदीन अपने साथियों के साथ रात-दिन खुदाई करता रहा। फिर 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद उसे खुदाई के दौरान एक करोड़ रुपये से ज्यादा का हीरा मिल गया है। खेतिहर मजदूर ने बताया कि वह सरकोहा गांव में स्थित खुद की जमीन में खुदाई करने के लिए पट्टा लिया था। उसे पूरा भरोसा था कि उसे कभी न कभी बड़ा हीरा जरूर मिलेगा। ऐसे में इसी आस में वो दिन रात मेहनत करता रहा है। फिर एक दिन उसकी किस्मत का दरवाजा खुल गया। एक दिन जब वो धारित चाल की धुलाई कर रहे थे। तभी उनको हीरा दिखाई दिया। इतना बड़ा बेशकीमती हीरा मिलने के बाद से उसका पूरा बहुत ही ज्यादा खुश है। 

पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ किया दुष्कर्म! जांच में मामला निकला फर्जी, पुलिस ने लिया एक्शन

कितने वर्षों के बाद किसान की चमकी किस्मत

इस हीरे के बारे में हीरा अधिकारी रवि पटेल ने कहा कि जेम क्वालिटी का यह बेहद दुर्लभ हीरा है। जिसकी मार्केट में बहुत ही अच्छी डिमांड होती है। इस हीरे को नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। उन्होंने इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ से ज्यादा बताई है। हीरा अधिकारी के मुताबिक पिछले 5 सालों में पन्ना की उथली हीरा खदानों से मिली हीरों में यह सबसे बड़ा हीरा है।

हीरा मिलने के बाद किसान ने कहा कि, ‘हम मजदूरी करते थे। मेरे पास थोड़ी सी खेती है। जब भी मुझे समय मिलता था, तब खदान का काम करते थे। मेरे पास पौने 2 एकड़ का खेत है। इसी खेत में एक खदान है। जिसमें हम हीरा तलाशते थे। इस साल हम 5 महीने से खदान में काम कर रहे थे। हर साल हम थोड़ी-थोड़ी खदान खुदवाते थे। कम से कम हम 7-8 साल से खदान में काम कर रहे थे। अब जाके मुझे सफलता मिली है। इस हीरे से मेरे परिवार की सारी परेशानी खत्म हो जाएगी। 

​भारत का एक ऐसा अजीबो-गरीब गांव जहां लोग पालते हैं किंग कोबरा, फिर उनके साथ करते है ऐसा काम की?