India News(इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी का गला धड़ से अलग कर दिया। मानवता का विनाश कर पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ ऐसा कदम उठाया जिससे आस-पास के लोगों के अंदर दहशत फैल गई है। पुलिस ने आनंद शर्मा, आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Karnataka CM Siddaramaiah: सीएम सिद्धारमैया की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, पत्नी पार्वती और साले के खिलाफ FIR

पति ने पत्नी का सिर काटा

यह घटना मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र के पूठ रोड की है। मृतक महिला की पहचान छाया शर्मा के रूप में हुई है। वह 24 साल की थी। उसके भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक महिला के भाई को अज्ञात स्रोतों से सूचना मिली थी कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है। घटना के पीछे घरेलू विवाद को वजह बताया जा रहा है।

इस वजह से गुस्से में तिलमिला जाती है Katrina, Vicky Kaushal ने खोल दिया करवा चौथ का राज

आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। विस्तृत जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। घर के आंगन में चारों तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा है और थोड़ी ही दूरी पर महिला का धड़ और उसका सिर पड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि ये पहला किस्सा नहीं है जहां किसी पुरुष अपनी पत्नी के साथ हैवानियत दिखाई हो। हमारे देश के किसी न किसी कोने से आए दिन ऐसी खबरें आती रहती है।