Madhya Pradesh News: एमपी के बुरहानपुर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, रविवार (26 मार्च) को यहां 30 वर्षीय महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुए में छलांग लगा ली। इसमें महिला के तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला और उसकी एक बेटी जीवित है। राज्य की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक कुएं में कूदने बाद महिला को डर लगने लगा और वह बाहर आने की कोशिश करने लगी। इस दौरान उसने अपनी बड़ी बेटी के साथ कुएं में लटक रही रस्सी को पकड़ लिया और पकड़कर बाहर आ गई। लेकिन बाकी बचे तीन बच्चों की मौत हो गई, जिसमें एक 18 महीने का बेटा, 3 साल की बेटी और 5 साल के बेटी शामिल हैं। पुलिस ने तीन बच्चों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
Madhya Pradesh News
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि यह घटना बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बालदी गांव में हुई है। उन्होंने बताया कि महिला का अपने पति के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। फिलहाल महिला और उसकी सात साल की बेटी की हालत खतरे से बाहर है।
.ये भी पढ़ें: एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, 4 दिन में हुए 50 गाड़ियों के चालान