India News (इंडिया न्यूज), IPhones Stolen: मध्य प्रदेश के सागर जिले में आईफोन लूट की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर करीब 11 करोड़ रुपये कीमत के 1500 आईफोन लूटकर भाग गए। यह घटना 15 अगस्त को हुई और अब मध्य प्रदेश पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में अपने ही एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
15 अगस्त को हुई थी चोरी
सागर के एडिशनल एसपी संजय उइके ने बताया कि फोन लूटने वाले लोगों ने दावा किया है कि 15 अगस्त को ट्रक ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर और उसका मुंह बंद करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लुटेरों ने ड्राइवर को बांधकर ट्रक के केबिन में डाल दिया था। दरअसल, ट्रक में कुल 4000 आईफोन थे, लेकिन जब ड्राइवर को होश आया तो 1500 फोन गायब हो गए थे।
कंटेनर गुरुग्राम से चेन्नई जा रहा था
सागर के एडिशनल एसपी संजय उइके ने कहा, “हम ट्रांसपोर्टरों के इस दावे की पुष्टि कर रहे हैं कि 11 करोड़ रुपये के करीब 1500 आईफोन लूटे गए हैं। इन फोन को बनाने वाली कंपनी एप्पल ने अभी तक पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है। मैं जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर घटनास्थल पर हूं और ट्रक की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।” करीब 1500 IPhone से भरा कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई की ओर जा रहा था। यह लूट तब शुरू हुई जब कंटेनर नरसिंहपुर जिले के पास आया था।
दो लोगों को किया निलंबित
सागर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा ने शुक्रवार को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बांदरी थाना प्रभारी निरीक्षक भागचंद उइके, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पांडे और निलंबित प्रधान आरक्षक राजेश पांडे को निलंबित कर दिया है। एएसपी ने बताया कि जिन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जब ट्रक चालक ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं की।
सुरक्षाकर्मी से संपर्क नहीं हो पा रहा
सागर जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए आठ टीमें भी बनाई गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की शुरुआती जांच में सुरक्षाकर्मी की भूमिका संदिग्ध सामने आ रही है। सुरक्षाकर्मी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उस सुरक्षाकर्मी को बिना किसी पुलिस सत्यापन के रखा गया था। सुरक्षाकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी गई है।
स्कूल के चपरासी ने 13 वर्षीय मासूम के साथ की हैवानियत, नाबालिग गर्भवती