Atiq Ahmed Police Custody: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को बचाए रखना माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था। असद को पनाह देने के लिए अतीक ने अंतरराष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम के करीबियों के साथ-साथ दिल्ली के एक बड़े राजनेता की भी सहायता ली थी। अबू सलेम के गुर्गों ने पुणे में असद के रुकने के लिए उसके ठिकाने का भी इंतजाम किया था। माफिया अतीक पर जब मायावती सरकार के दौरान पुलिस ने शिकंजा कसा था। तब अबू सलेम के गुर्गों ने उसे मुंबई में पनाह दी थी। वहीं दिल्ली के एक राजनेता ने असद अहमद को पनाह देने का काम किया।
असद अहमद को झांसी में जिस जगह ढेर किया गया। वहां शूटर गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद 26 फरवरी को पहुंचा था। तीन दिन तक वह यही पर छिपा रहा था। असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने प्रयागराज में अतीक और अशरफ से सुबह करीब 4 बजे तक पूछताछ की गई। धूमनगंज कोतवाली में पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर दोनों भाइयों से पूछताछ की। माफिया ब्रदर्स पुलिस पूछताछ में आंखे दिखाकर केवल हां, हूं में ही जवाब देते रहे।
अतीक अहमद ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल किया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ उसके संबंध हैं। माफिया ने बताया उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है। यूपी पुलिस के सवालों से गुस्से में आकर अतीक अहमद ने जानकारी दी कि पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से हथियार पंजाब सीमा में गिराए जाते थे। जहां से उसके इंटर स्टेट गैंग से जुड़े स्थानीय सदस्य उन हथियारों को इकट्ठा करके उसके ठिकाने पर भेज देते थे। जम्मू-कश्मीर में छिपे आतंकियों को भी पाकिस्तान से आई इसी खेप से हथियार मिलते हैं। खबर के मुताबिक अब अब पुलिस उमेश पाल की हत्याकांड में इस्तेमाल हुए हथियारों को पुलिस बरामद कर सकती है।
अतीक और अशरफ को रात 10:30 बजे पुलिस रिमांड पर नैनी सेंट्रल जेल से धूमनगंज थाने लेकर आया गया था। कोर्ट से दोनों को 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर लाया गया है। उनके वकील भी पूछताछ के दौरान उचित दूरी पर मौजूद रहे। अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता, अशरफ और असद समेत 9 लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज है।
South Korea:दक्षिण कोरिया ने अपनी कड़ी सुरक्षा वाली सीमा के पास 76 ट्रैकिंग डिवाइस लगाए…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में ड्यूटी…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फ्लाईओवर के बीचों-बीच बिजली…
India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Radha Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों…
India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…