Mafia Brothers Funeral: यूपी के प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से पूरे यूपी में दहशत और राजनीति का माहौल जारी है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक और उसके भाई अशरफ के शवों को रविवार (16 अप्रैल) को कब्र में दफनाया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच रात करीब आठ बजे दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।
भारी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान लाए गए शव
बीते दिन दोनों का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शवों को भारी सुरक्षा के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान लाया गया। यह वही कब्रिस्तान है जहां एक दिन पहले यानि 15 अप्रैल को अतीक के एक बेटे असद अहमद का शव दफन किया गया था। बता दें असद को गुरुवार (13 अप्रैल) को एनकाउंटर में मारा गया था।
जानें कैसे हुई दोनों भाईयों की हत्या
शनिवार (15 अप्रैल) रात करीब 10:30 बजे अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी, तब वे एक जगह मीडिया से बात करने के लिए रुके थे। तभी मीडियाकर्मी के वेश में आए तीन लोगों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने मौके पर ही आरोपियों को दबोज लिया। आरोपियों के खिलाफ शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तीनों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 302 (हत्या) और 307 (हत्या के प्रयास) के अलावा आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज है।
ये भी पढ़ें: कौन है अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले हत्यारे