India News (इंडिया न्यूज), Maha kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कितने लोगों की मौत हुई, इसका कोई आंकड़ा केंद्र सरकार के पास नहीं है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ की घटना की जांच उत्तर प्रदेश सरकार ने की थी और इन घटनाओं में हताहत हुए लोगों का आंकड़ा केंद्र के पास नहीं है।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और के. नामदेव ने मौनी अमावस्या की रात मची भगदड़ में मारे गए और घायल हुए लोगों की संख्या और हादसों के कारणों की जांच के लिए अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा था, जिस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी साझा की।
इन देशों में सोना-चांदी से भी महंगा बिकता है कंडोम, इसी पर खर्च हो जाती है लोगों की आधी सैलेरी, पीछे की वजह उड़ा देगी होश
कानून व्यवस्था और पुलिस राज्य का विषय: नित्यानंद राय
नित्यानंद राय ने कहा कि संविधान की सातवीं अनुसूची के अनुसार कानून व्यवस्था और पुलिस राज्य का विषय है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सभी कार्य जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, भीड़ प्रबंधन, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की व्यवस्था, कार्यक्रमों के दौरान किसी भी तरह की आपदा की रोकथाम आदि राज्य का विषय है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने अपने लिखित उत्तर में कहा, ‘किसी राज्य में भगदड़ समेत किसी भी तरह की आपदा की जांच, मृतक श्रद्धालुओं और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता का प्रावधान भी संबंधित राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में आता है। राज्य सरकारें ऐसी परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हैं। ऐसी घटनाओं के बारे में कोई भी डेटा केंद्र द्वारा नहीं रखा जाता है।’
भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत: यूपी पुलिस
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आयोजनों और सामूहिक समारोहों में भीड़ प्रबंधन पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने भी भीड़ नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है।
भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा था कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 29-30 जनवरी की रात को हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए।