India News (इंडिया न्यूज़), Mahadev App Banned: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले महादेव बेटिंग ऐप का मामला चरम पर है। इसे लेकर बीजेपी लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमलावर है। केंद्र ने इस मामले पर बड़ा एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर महादेव सट्टेबाजी ऐप पर बैन लगा दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश दिया हैं। यह एक्शन अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ओर से की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापेमारी के बाद की गई है। जांच के दौरान इस ऐप के गैरकानूनी संचालन का खुलासा भी हुआ।
मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस बल में एक कांस्टेबल आरोपी भीम सिंह यादव और असीम दास को अरेस्ट किया गया है। इन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 19 के तहत अरेस्ट किया गया है।
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता, और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि, “छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने की पूरी शक्ति थी। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया और ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया।”
”सरकार पिछले डेढ़ सालों से इसकी जांच कर रही है. वास्तव में, ईडी से पहला और एकमात्र अनुरोध प्राप्त हुआ है और इस पर कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार को इसी तरह के अनुरोध करने से किसी ने नहीं रोका था।”
कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दावा किया गया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जिसपर जांच की जानी चाहिए। इसी बात को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि ”आप सभी ने एक कहावत सुनी होगी कि सफलता के कई मालिक होते हैं और असफलता अनाथ होती है। परंतु भ्रष्टाचार के जो नए-नए स्वरूप उभरकर सामने आ रहे हैं छत्तीसगढ़ के हालिया प्रकरण में तो ऐसा प्रतीत होता है कि करप्शन हैज मैनी फादर्स बट द मनी इज ऑरफन, अर्थात भ्रष्टाचार के नित नए अलंबरदार उभर रहे हैं, मगर वो जो पैसा है वो अनाथ है। उसको कोई क्लेम नहीं कर रहा है।”
इसे लेकर छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ये सारे आरोप निराधार हैं। साथ ही उन्होंने प्रमोटरों का संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ जोड़ा है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से केंद्र सरकार की ओर से इसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना है। पहला चरण 7 नवबंर और दूसरा चरण 17 नवबंर को होना है। जिसके नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…