India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज), Mahadev Satta App:महादेव सट्टा एप स्कैम मामले में Ed को बड़ी सफलता मिली है। सट्टा एप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई से हिरासत में लिया गया है। इस गिरफ्तारी को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने बताया “अभी भी महादेव सट्टा एप चल रहा है। बड़ा सवाल है कि रवि उप्पल और दूसरे प्रमोटर्स आखिर कब पकड़े जाएंगे? बता दें कि अभी तक महादेव सट्टा बंद नहीं हुआ है. इससे साफ है कि भारत सरकार में बैठे हुए लोग महादेव सट्टा के प्रमोटरों से वसूली कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया, “जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तो हमने महादेव सट्टा एप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. हमने इंडिया सरकार को सट्टा एप बंद करने के लिए पत्र भी लिखा था। महादेव सट्टा एप छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश और दुनिया में अभी चल रहा है। क्या कार्रवाई कर रही है भारत सरकार?”

सट्टा एप से प्रोटेक्शन मनी भारत सरकार को जा रही है

बघेल ने बड़ा आरोप लगाया, “सौरभ चंद्राकर पूर्व राज्यपाल रमेश बैस के साथ पार्टी करते हैं. चुनाव के समय BJP ने महादेव सट्टा को लेकर कई तरह के बड़े आरोप लगाए, लेकिन डबल इंजन की सरकार अभी भी महादेव सट्टा एप को नहीं बंद कर रही है। साफ है कि महादेव सट्टा एप से प्रोटेक्शन मनी भारत सरकार को ही जा रही है।

MP News : प्रदेश के 1323 निजी और सरकारी कॉलेजों में UG-PG की 50% सीटें खाली, पहली बार स्नातक में चतुर्थ वर्ष