उज्‍जैन का महाकाल मंदिर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। वजह है महाकाल कॉरिडोर का पुनर्विकास।महाकालेश्वर मंदिर के कॉरिडोर को देश का सबसे लंबा कॉरिडोर माना जा रहा है। यह 920 मीटर लंबा है जबकि वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर की लंबाई 300 मीटर है। इस पूरे कॉरिडोर को घूमने के लिए एक व्‍यक्ति को लगभग पांच से छह घंटे लगेंगे।

इसकी भव्यता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके विकास पर सरकार करीब 800 करोड़ रुपए का इंवेस्‍टमेंट किया है। यानी की अब जब भी अगली बार आप उज्‍जैन जाएंगे, तो आपको महाकाल मंदिर का रूप एकदम बदला हुआ दिखेगा।

​45 करोड़ में बनी मूर्तियां

इस स्‍मार्ट योजना में कॉरिडोर में बनाई जा रही मूर्तियों की कीमत लगभग 45 करोड़ है। जिसे गुजरात और राजस्‍थान के कलाकरोम द्वारा बनाया गया है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की कॉरिडोर में 18000 बड़े पौधे लगाए गए हैं। इसके लिए आंध्र प्रदेश से रुद्राक्ष, बेलपत्र और शमी के पौधे मंगाए गए थे।

 

​एक घंटे में 1 लाख भक्त कर पाएंगे दर्शन

इस मंदिर को हर तरफ से खुला बनाया जा रहा है। कॉरिडोर को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि एक लाख लोगों की भीड़ होने पर भी भक्तो को 30 से 45 मिनट के अंदर दर्शन हो जाएंगे।

ये भी पढ़े- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री महाकाल लोक का उद्घाटन कर राष्ट्र को करेंगे समर्पित, जाने इस परियोजना में क्या है खास