India News (इंडिया न्यूज), Mahandipur Balaji: एक परिवार के 8 साल के मासूम बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। ये घटना जयपुर-आगरा हाईवे पर उस वक्त हुई जब शनिवार रात परिवार धौसा जिले से महंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। इस मामले को लेकर मेहंदीपुर बालाजी पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज किया गया है।
भारतपुर जिले का रहने वाला ये परिवार शानिवार शाम करीब 7:45 बजे चाय पीने के लिए कार रोका था। जिसके बाद कार में बैठा बच्चा सागर आचानक गायब हो गया। बच्चे की मां सुनिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भारतपुर से बालाजी के मंदिर में दर्श के लिए बागदारी गांव से एक टैक्सी बुक की। जिसके बाद बालाजी मोड पर के ढ़ाबे पर कुछ खाने के लिए गाड़ी रोकी। इस दौरान उनका आठ साल का बेटा सागर गाड़ी में अकेला था। लेकिन जब वो वापिस आए तो उन्होंने पाया कि उनका बेटा गायब है।
सीसीटीवी फूटेज तलाश रही पुलिस
वहीं काफी खोजबीन और पूछताछ के बाद भी सागर का पता नहीं चल सका। इस मामले को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करके संदिग्ध वाहनों का पता लगाने पर जुट गई है। हालांकि अब तक सीसीटीवी फुटेज में कोई भी पहचानने योग्य व्यक्ति या वाहन नंबर नहीं देखा गया है।
परिवार को अपहरण की आशंका
परिवार को आशंका है कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है, क्योंकि एक सीसीटीवी फुटेज में उनकी कार के पास कुछ संदिग्ध लोग देखे गए थे। परिवार के सदस्यों ने यह भी दावा किया कि जब वे छुट्टी पर गए थे तो कार लॉक हो गई थी।
मामले में एक अधिकारी ने बताया कि “बेटे ने साथ जाने से इनकार कर दिया और कार में कोल्ड ड्रिंक की मांग की। परिवार ने उसे ड्राइवर के साथ कार में छोड़ दिया। थोड़ी देर बाद ड्राइवर भी उनके पीछे-पीछे टेबल तक आ गया। जब मां ने बेटे के बारे में पूछा तो उसने दावा किया गया कि उसने बच्चे के साथ कार को लॉक कर दिया था। हम ड्राइवर से भी पूछताछ कर रहे हैं,”
Also Read: गंभीर श्रेणी में दिल्ली एनसीआर की हवा, जानें आज का AQI लेवल