देश

Mahandipur Balaji: चाय पीने के लिए ढाबे पर रुका परिवार, 8 साल के बच्चे का हुआ अपहरण

India News (इंडिया न्यूज), Mahandipur Balaji: एक परिवार के 8 साल के मासूम बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। ये घटना जयपुर-आगरा हाईवे पर उस वक्त हुई जब शनिवार रात परिवार धौसा जिले से महंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। इस मामले को लेकर मेहंदीपुर बालाजी पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज किया गया है।

भारतपुर जिले का रहने वाला ये परिवार शानिवार शाम करीब 7:45 बजे चाय पीने के लिए कार रोका था। जिसके बाद कार में बैठा बच्चा सागर आचानक गायब हो गया। बच्चे की मां सुनिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भारतपुर से बालाजी के मंदिर में दर्श के लिए बागदारी गांव से एक टैक्सी बुक की। जिसके बाद बालाजी मोड पर के ढ़ाबे पर कुछ खाने के लिए गाड़ी रोकी। इस दौरान उनका आठ साल का बेटा सागर गाड़ी में अकेला था। लेकिन जब वो वापिस आए तो उन्होंने पाया कि उनका बेटा गायब है।

ये भी पढ़े- Farmers Protest: किसानों और सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत खत्म, इन मुद्दों पर  बनी सहमती!

सीसीटीवी फूटेज तलाश रही पुलिस

वहीं काफी खोजबीन और पूछताछ के बाद भी सागर का पता नहीं चल सका। इस मामले को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करके संदिग्ध वाहनों का पता लगाने पर जुट गई है। हालांकि अब तक सीसीटीवी फुटेज में कोई भी पहचानने योग्य व्यक्ति या वाहन नंबर नहीं देखा गया है।

परिवार को अपहरण की आशंका

परिवार को आशंका है कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है, क्योंकि एक सीसीटीवी फुटेज में उनकी कार के पास कुछ संदिग्ध लोग देखे गए थे। परिवार के सदस्यों ने यह भी दावा किया कि जब वे छुट्टी पर गए थे तो कार लॉक हो गई थी।

मामले में एक अधिकारी ने बताया कि “बेटे ने साथ जाने से इनकार कर दिया और कार में कोल्ड ड्रिंक की मांग की। परिवार ने उसे ड्राइवर के साथ कार में छोड़ दिया। थोड़ी देर बाद ड्राइवर भी उनके पीछे-पीछे टेबल तक आ गया। जब मां ने बेटे के बारे में पूछा तो उसने दावा किया गया कि उसने बच्चे के साथ कार को लॉक कर दिया था। हम ड्राइवर से भी पूछताछ कर रहे हैं,”

Also Read:  गंभीर श्रेणी में दिल्ली एनसीआर की हवा, जानें आज का AQI  लेवल  

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

10 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

35 minutes ago