India News (इंडिया न्यूज), Maulana Tauqeer Raza Statement: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयानों पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में हिंदूवादी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। मौलाना तौकीर रजा के बयान पर गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने तौकीर रजा को चेतावनी दी है कि, वे उस दिन से डरें जब उनका कोई शिष्य हिंदुओं की कमान संभालेगा। उस दिन उन्हें कब्र भी नसीब नहीं होगी। महंत यति नरसिंहानंद ने मौलाना तौकीर रजा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनके जैसे लोगों को निकम्मा नहीं कह सकता क्योंकि उनके जैसे देशद्रोही अपने पूर्वजों के सम्मान की भी परवाह नहीं करते। न ही उन्हें अपनी बातों की परवाह है।
जब हमारे भारत का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ तो हमारे पूर्वजों ने अपने पूर्वजों पर दया करके उन्हें यहां रहने दिया लेकिन वे आपको ठीक से समझा नहीं पाए। यति नरसिंहानंद ने चुनौती देते हुए कहा कि आपके पूर्वजों ने समझ लिया था कि आपकी सभी पीढ़ियां हिंदू हैं। एक तरह से आप भी हमारे परिवार हैं, लेकिन आप जैसे लोग यह बात नहीं समझ पाए। आज आप कह रहे हैं कि अगर आपके युवा सड़क पर आ गए तो हमारी रूह कांप जाएगी। अरे मौलाना, अब पूरी दुनिया इस्लाम की सच्चाई जान गई है। 200 करोड़ होने के बावजूद आप 90 लाख यहूदियों का बाल भी बांका नहीं कर सकते। हम अभी भी 100 करोड़ से ज्यादा हैं।
यति नरसिंहानंद ने कहा कि, आपकी हिम्मत नहीं है कि आप हमें धमका सकें। तौकीर रजा, उस दिन से डरो जब मेरा कोई शिष्य हिंदुओं की कमान संभालेगा। जिस दिन मेरे शिष्य भारत के सबसे बड़े धार्मिक नेता होंगे। आपको कब्र भी नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि इससे पहले मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में एक कार्यक्रम में भड़काऊ बयान देते हुए मुसलमानों से एकजुट होकर दिल्ली घेरने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि “हमारे युवा कायर नहीं हैं। हमने अपने युवाओं को काबू में रखा है। जिस दिन वे काबू से बाहर हो जाएंगे, उन्हें रोकना आपके बस में नहीं होगा।”
स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा उत्तर प्रदेश, युवाओं को मिल रही राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…