India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest, दिल्ली: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने अंबाला में ही रोक दिया है। अंबाला में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आज दिल्ली में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आह्वान किया गया है। प्रदर्शनकारी महिलाएं इसी में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जा रही थीं। मगर पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए अंबाला में ही रोक दिया।

दो मेट्रो स्टेशन पर एंट्री बंद

आज 28 मई को दिल्ली पुलिस ने नए संसद भवन के उद्घाटन और पहलवानों की महापंचायत को लेकर ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर भी एंट्री बंद कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक, उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के सभी प्रवेश द्वार यात्रियों की आवाजाही के लिए आज बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, केंद्रीय सचिवालय में इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध है।

सिंघु बॉर्डर पर महिला जवानों की तैनाती

आज रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने भी दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था। जिसे देखते हुए पुलिस ने शनिवार रात को ही सिंघू और टिकरी बॉर्डर को बड़े पत्थरों से सील कर दिया था। सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली के हर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर पुलिस जांच कर रही है। सिंघु बॉर्डर पर महिला खाप पंचायत को देखते हुए महिला जवानों की तैनाती हुई है। दिल्ली की तरफ ओर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बोर्डर पर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी

सोनीपत पूर्व के पुलिस उपायुक्त गौरव राजपुरोहित ने कहा, “दिल्ली-हरियाणा बोर्डर पर नाके लगाए गए हैं, महिला पुलिस बल भी तैनात है। बोर्डर पर आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। अभी तक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।”

Also Read: नई संसद तक मार्च निकालने की तैयारी में पहलवान, दिल्ली की सीमाओं पर कड़ा पहरा, पुलिस अलर्ट

Also Read: पीएम मोदी ने नई संसद में स्थापित किया सेंगोल, हवन-पूजा से हुई उद्घाटन समारोह की शुरुआत