India News(इंडिया न्यूज),Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति को ऐसा लगता है कि, मानो किसी की नजर सी लग गई है। आय दिन कुर्सी और वर्चस्व की लड़ाई में राजनीति हारती हुई दिखाई देती है। जिसके बाद खबर ये सामने आ रही है कि, महाराष्ट्र में शिवसेना के टूटने से बागी विधायकों की अयोग्यता के मामले में जल्द सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। तो वहीं इस मामले में शिंदे गुट की शिवसेना ने अपनी तैयारी दिखाते हुए सीएम एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों ने इस मामले में 6,000 पन्नों का लिखित जवाब दाखिल किया है।
विधायकों का जवाब पढ़ने बाद निर्णय
शिंदे गुट के शिवसेना का जवाब आने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को कहा कि, विधायकों के जवाब का अध्ययन करने के बाद नियमानुसार निर्णय लेंगे। वहीं अध्यक्ष नार्वेकर ने जानकारी देते ये बताया कि, शिंदे गुट की शिवसेना के 16 विधायकों ने 6,000 पन्नों के लिखित जवाब में अपना कानूनी पक्ष रखा है। इसे देखने के बाद सभी विधायकों से आमने-सामने बात की जाएगी।
उद्धव गुट द्वारा दर्ज किया गया था याचिका
जानकारी के लिए बता दें कि, जून 2022 में शिवसेना से अलग होकर एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बनाई थी। जिसके बाद उद्धव गुट के शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। जिसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जल्द सुनवाई का निर्देश दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 16 विधायकों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था। अब इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना जवाब सौपा है। वहीं, उद्धव ठाकरे गुट ने इस मामले की सुनवाई में देरी का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े
- BRICS Summit:पीएम मोदी ने अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा को तेलंगाना की बिदरी कृति सुराही की जोड़ी दी उपहार, जानिए क्या है इसका इतिहास
- UP International Trade Show: 21 से 25 सितंबर उत्तर प्रदेश आयोजित होगा पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो, सीएम ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा