देश

Maharashtra News: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की मौत, विपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

India News ( इंडिया न्यूज़), Maharashtra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल उस वक्त चर्चा का विषय बना गया, जब पिछले 48 घंटों में अस्पताल के अंदर 31 मरीजों की मौत की खबर सामने आई। गौरतलब है कि मारने वाले 31 मरीजों में 16 शिशु शामिल हैं। वहीं, अस्पताल में इस वक्त भी 42 शिशुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस मामले में नांदेड़ सरकारी अस्पताल के अध्यक्ष एसआर वाकोडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पि 30 सितंबर की रात 12 बजे से 1 अक्टूबर की सुबह 12 बजे तक इन 24 घंटों में 24 मौतें हुई हैं, जिनमें 12 नवजात शिशु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग में 142 भर्ती हैं, जिनमें से 42 नवजात शिशुओं की हालत गंभीर है। अस्पताल के अध्यक्ष एसआर वाकोडे ने मरने वाले मरीजों के बारे में कहा कि दवाओं या डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है। उन्हें (मृतकों को) हर संभव इलाज दिया गया, लेकिन प्रत्येक मरीज दिए गए इलाज पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देता है।”

चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ करेंगे अस्पताल का जायजा

वहीं, इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस मामले पर समिति के गठन की बात कही। उन्होंने कहा कि मैंने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस को इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ” मुझे बताया गया कि दवाइयों, डॉक्टरों की कोई कमी नहीं थी, इसके बावजूद ऐसा क्यों हुआ इसका हम जायज़ा करेंगे।

समिती कल दोपहर 1 बजे सौपेंगी रिपोर्ट

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. दिलीप म्हैसेकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बताया, “छत्रपति संभाजीनगर जिले की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है, जिसे कल दोपहर 1 बजे तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। मैं स्थिति की समीक्षा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से अस्पताल का दौरा कर रहा हूं।”

विपक्ष ने महारष्ट्र सरकार को घेरा

सरकारी अस्पताल में हुई इन मौतों के लेकर राजनीतिक दलों में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार पर भी जोरदार हमला किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक, गंभीर व चिंताजनक है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा, “कहा जा रहा है कि इन मरीज़ों ने दवाइयों व इलाज की कमी से दम तोड़ दिया। ऐसी ही घटना अगस्त 2023 में ठाणे के एक सरकारी अस्पताल में हुई जिसमें 18 मरीज़ों की जान गई थी। उन्होंने आगे लिखा कि लगातार ऐसे हादसों ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। हम विस्तृत जाँच की माँग करते हैं, जिससे इस लापरवाही के मुजरिमों को न्यायपालिका से कठोर सज़ा मिले।

राहुल गांधी ने भी  किया हमला

वहीं, खरगे के अलावा कांग्रेस के पूर्व नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा लिखा कि ”भाजपा सरकार प्रचार पर हजारों करोड़ खर्च करती है, लेकिन बच्चों की दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं?”

संजय राउत ने क्या कहा?

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस घटना पर कहा कि “…महाराष्ट्र की स्वास्थ्य स्थिति हमेशा बेहतर रही है लेकिन पिछले 1 साल से एक तरह से महाराष्ट्र के सभी सरकारी विभाग काम कर रहे हैं, न स्वास्थ्य मंत्री को चिंता है, न डॉक्टर काम कर रहे हैं और न ही किसी का कोई नियंत्रण है। स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र का सबसे उपेक्षित विभाग है।”

ये भी पढे़ं-

 

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

सड़ने लगी है किडनी, कोने-कोने में जम गया है मैल? अनहोनी होने पहले हो जाएं सावधान, वरना होगा ऐसा हाल!

Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…

5 minutes ago

क्या आने वाले समय राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क? इस सवाल का ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब, हिल गए बाकी देश

ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…

25 minutes ago

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

1 hour ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

3 hours ago