India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार NCP प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे। दरअसल, हाल ही में अजित पवार की चाची प्रतिभा पवार की मुंबई की ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में सर्जरी हुई है, जिसके बाद वो अपने घर पहुंची है। अजित पवार अपनी चाची का हालचाल लेने के लिए उनके घर पहुंचे है।

बगावत के बाद पहली मुलाकात

गौरतलब है कि बगावत के बाद पहली बार है जब अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात हुई है। पिछले दिनों प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार ने NCP प्रमुख शरद पवार से बगावत करते हुए पार्टी के कुछ विधायकों से साथ मिलकर सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार में विलय किया है। NCP के दो फाड़ होने के बाद दोनों ओर से प्रतिक्रियाएं आने लगी थी। अजित पवार ने पार्टी से अलग होकर चाचा शरद पवार को उर्म के साथ पार्टी से सन्यास लेने की सलहा दी। वहीं शरद पवार ने भी माफ ना करने की बाद कही थी।

अजित पवार को मिला आज वित्त विभाग

प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार को आज वित्त और योजना विभाग का पद सौंपा भी गया है। वही NCP के कदावर नेता और विधायक छगन भुजबळ को अन्न आणि नागरी पुरवठा और ग्राहक संरक्षण विभाग दिया गया है। वहीं धनंजय मुंडे को कृषी विभाग, धर्मरावबाबा अत्राम को औषध व प्रशासन, दिलीप वळसे पाटील को सहकार, हसन मुश्रीफ को वैद्यकीय शिक्षण, अनिल पाटील को मदत आणि पुनर्वसन और आपत्ती व्यवस्थापन आदिती तटकरे- महिला आणि बालकल्याण और संजय बनसोडे को क्रीडा व युवक कल्याण विभाग सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें – Maharashtra Breaking: महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, NCP के अन्य मंत्रियों को मिले ये विभाग