इंडिया न्यूज़, Mumbai News : महाराष्ट्र में भारी बारिश समस्या का कारण बनी हुई है। जिसका प्रभाव देश के कई राज्यों पर देखने को मिल रहा है। कई दिनों से लगातार बारिश होने से लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश को देखते हूए कई राज्यों में अलट जारी किये गए है। जिससे लोगो के काम काज पर भी गहरा असर पड़ा है। देश के कई राज्यों मे भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिती बनी हूई है।
महाराष्ट्र सरकार ने सेना के जवानो को किया तैनात
महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य की स्थिती को देखते हुए कई स्थनों पर सेना के जवानो को तैनात किया गया है। जिससे छोटे इलाको और गांवों के लोगो को सुरक्षित निकाला जा सके। भारतीया सेना के मेजर भुवन शाह के ने इस की कमान संभाली है। जिनके नेतृत्व में (जीआरसी) सेना की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात की गई।
जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई 2022 की पहली किरण के साथ गांव मानगांव, जिला चंद्रपुर में सेना का बचाव कार्य किया गया। तेज बारिश के कारण गांव में बाढ़ की समस्या हो गई। इस आपदा के कारण गांव पूरी तरह से तहस,नहस हो गया है। भारतीया सेना टीम और नागरिक अधिकारियों के साथ मिलकर बचाव का कार्या कर रहे है।
इन राज्यों में भी भारी बारिश के कारण हूई अर्थ व्यवस्था प्रभावित
गुजरात में भी भारी बारिश के कारण तापी नदी पर बनाए गए उकाई बांध को खोला गया। इससे पहले भी उकाई बांध से कम से कम 60,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण ग्रांमिण क्षेत्रों पर गहरा प्रभाव पड़ा है। शुक्रवार के दिन हूई भारी बारिश के कारण पूर्णा नदी में जलस्तर बढ़ने लगाा जिसकी चपेट में नवसारी जिला में पानी भर गया है। हलात को देखते हूए सहायता के लिए कई संगठन आगे आए हैं।
राजस्थान में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी
राजस्थान के कई ऐसे इलाके है जहा इस बारिश के कारण जलभराव हो गया है। लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रिहायशी इलाको में पानी के घुस जाने से स्थानीय लोगो के जीवन पर असर पड़ा है। जिससे उनकी अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सारा अली खान ने लंदन से शूटिंग पूरी कर शेयर की तस्वीर, देखे इंस्टाग्राम स्टोरी
ये भी पढ़े : डंकी फिल्म से शाहरुख़ खान की तस्वीर हुई लीक, लंदन में शूट कर रहे है अभिनेता