India News (इंडिया न्यूज), Congress And Shivsena Internal Rift: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आज मतदान हो चुके हैं और चुनाव परिणाम की घड़ी करीब है। इन चुनावों में शुरुआत से आखिर तक उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के बीच की खींचतान जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी दोनों दलों के बीच जो देखने को मिला, वो उद्धव के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। बात यहां तक पहुंच गई कि कांग्रेसियों ने चिढ़कर विरोधियों का सपोर्ट तक कर डाला। इस अफरा-तफरी के बीच खीर कोई और खाकर चला गया।
महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी के सभी ने एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा तो कर दिया लेकिन सभी के बीच किसी न किसी बात को लेकर मतभेद लगातार बना रहा। इस अंदरूनी धक्का-मुक्की का अंजाम ये हुआ कि फायदा किसी तीसरे का हो गया। दरअसल, अघाड़ी दलों के बीच, सोलापुर और रामटेक विधानसभा सीट सिर्फ शिवसेना के प्रत्याशियों को मिली है। अब सहयोगी दलों का काम है शिवसेना के कैंडिडेट को सपोर्ट करना लेकिन यहीं पर कांग्रेस ने खेला कर दिया। कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने मिलकर शिवसेना के बजाय निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर डाला है।
भयंकर हालात पैदा हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेंद्र मुलक की बगावत के बाद, जिन्होंने रामटेक सीट से निर्दलीय पर्चा भरा था। इसी सीट से उद्धव गुट ने विशाल बारबेटे भी खड़े हैं। अब हुआ ये कि कई कांग्रेसी नेता अपनी पार्टी शिवसेना के बजाए, निर्दलीय मुलक का प्रचार करने उतर आए। ऐसे ही गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी सोलापुर साउथ सीट निर्दलीय उम्मीदवार धर्मराज कडाडी के समर्थन में प्रचार करके अपना गुस्सा जाहिर किया है। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता कांग्रेसियों की इस तरह की बगावत से भड़के हुए हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले कुछ दिनों…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में पहले दिन अपने चौथे…