India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, इस दौरान कई दिलचस्प मामले देखने को मिल रहे हैं। इस बार चुनावी मैदान में कहीं चाचा-भतीजा मुकाबला कर रहे हैं, तो कहीं पति-पत्नी आमने-सामने हैं। महाराष्ट्र की कई विधानसभा सीटें ऐसी हैं जो रिश्तों के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण चर्चा में हैं। बता दें कि, कन्नड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव अपनी अलग हो चुकी पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार संजना जाधव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। संजना जाधव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच से लोगों को संबोधित करते हुए रो पड़ीं।
बता दें कि, संजना वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी हैं। रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए वह भावुक हो गईं और रो पड़ीं। इसके बाद उन्होंने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए और मंच से कहा कि हम सब जानते हैं कि मेरी जगह किसे लाया गया। उन्होंने आगे कहा कि हर्षवर्धन से शादी करने के बाद मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा। रावसाहेब दानवे सिर्फ़ इसलिए चुप रहे क्योंकि वो एक बेटी के पिता हैं। मैं शादी के एक महीने बाद ही घर आई और अपने पिता को उसके बारे में बताया, तब उन्होंने मुझे दिलासा दिया कि सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चा होने के बाद इंसान में सुधार आता है।
मुसलमानों के ‘वोट जिहाद’ का मुंहतोड़ जवाब देने उतरे साधु-संत, सज्जाद नोमानी की खोली पोल
संजना जाधव ने कहा कि बच्चा होने के बाद मेरे पिता ने कहा कि 40 साल के बाद सुधार आता है। संजना ने मंच से रोते हुए कहा कि अब मैं 40 के दशक में हूं। इस दौरान मैंने बहुत कुछ सहा है। बता दें कि, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार युगेंद्र पवार बारामती सीट से मैदान में हैं। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार युगेंद्र के खिलाफ खड़े हैं, दोनों चाचा-भतीजे हैं। अजित पवार बारामती विधानसभा सीट से सात बार चुनाव जीत चुके हैं और एक बार बारामती से सांसद भी रह चुके हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Firecrackers Ban in Delhi: राजधनी दिल्ली के लोग अगले साल यानी 2025…
problems in marriage: बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर ने शादीशुदा जिंदगी में आई परेशानियों के…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple:उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आए श्रद्धालुओं…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: SP विधानमंडल दल की बैठक आज गुरुवार (19 दिसंबर) को…
Health Tips: मुट्ठी भर चने, मुट्ठी भर मूंग दाल, आधी मुट्ठी किशमिश, 15 से 20…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए…