India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि बुधवार (20 नवंबर) को सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगा। वहीं नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। बता दें कि, इस बार प्रदेश में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला है। जहां सत्तारूढ़ महायुति की तरफ से बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट है, वहीं विपक्षी मोर्चा महाविकास अघाड़ी की ओर से कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट चुनावी अखाड़ा में दमखम दिखा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग को लेकर मतदाताओं से खास अपील की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें। बता दें कि, इस बार प्रदेश में महायुति गठबंधन की तरफ से बीजेपी 149 सीट, शिवसेना शिंदे गुट 81 सीट और एनसीपी अजित गुट 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस 101 सीट, शिवसेना उद्धव गुट 95 सीट और एनसीपी शरद पवार गुट 86 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि, महाराष्ट्र में पिछले 5 साल काफी राजनीतिक उतार-चढाव भरा रहा है। जहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में दरार देखने को मिली। वहीं शिवसेना और एनसीपी में भी बड़ा टूट हुआ। जिसके बाद दोनों पार्टियों में दो-दो गुट बन गए। दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भाजपा बीच बड़ा दरार देखने को मिला। जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने अपने चिर प्रतिद्वंदी कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल के बीच ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई।
आपको बता दें कि, 10 अक्टूबर 2022 को शिवसेना में बड़ा टूट देखने को मिला। जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से कई विधायकों और सांसदों के साथ बगावत कर दिया। उसके बाद उद्धव सरकार गिर गई। फिर एकनाथ शिंदे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी के समर्थन से शपथ लिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। जिसके बाद कुछ समय तक प्रदेश में राजनीतिक विवाद ठीक रहे। परंतु, 2 जुलाई 2023 को अजित पवार ने राकांपा में टूट पैदा कर दिया। जहां उन्होंने अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर नया मोर्चा बना लिया। इसके साथ ही अपना समर्थन शिंदे सरकार को देते हुए प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। अब देखना है कि इस बार प्रदेश में कौन बाजी मारता है।
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur: नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न और अपराधों में वृद्धि पर…
India News (इंडिया न्यूज),Teacher recruitment in UP: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को बहुत जल्द ही 500…
Blue Veins: पैरों पर उभरी नीली नसों को अनदेखा न करें यह वेरिकोज वेन्स या…
India News (इंडिया न्यूज),Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील में एंटी करप्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Kaiumr News: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखिलासपुर गांव के…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Schools Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के एक और नामी…