India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा सत्र दौरान महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने वंदे मंत्रम कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा इस्लाम इस बात की इज़ाज़त नहीं देता है। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के इस बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने समाजवादी पार्टी और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा है। 

“क्या यह I.N.D.I.A का विचार है?”

बीजेपी प्रवक्ता ने ट्विट करते हुए सवाल किया, “सपा के अबू आजमी कहते हैं, मैं वंदे मातरम नहीं कहूंगा- मैं सिर नहीं झुकाऊंगा, क्योंकि मेरा धर्म इसकी इजाजत नहीं देता। क्या यह I.N.D.I.A का विचार है? या ये भारत विरोधी है?”

उन्होंने गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा, “SP इस कथित I.N.D.I.A का हिस्सा है नाम में भारत लेकिन एजेंडे में नहीं! पहले एसपी ने आतंकवादियों को रिहा किया और याकूब, अफजल को संरक्षण दिया कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोटे और 26/11 पर सवाल उठाए, इसके लिए पाकिस्तान को नहीं बल्कि भारत को दोषी ठहराया गया ये उनका असली चेहरा है क्या ममता जी, खड़गे जी, राहुल जी हमें अपना रुख बताएंगे?”

“‘अल्लाह’ के अलावा किसी के सामने झुक नहीं सकते”

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आज विधानसभा सत्र के दौरान विधायक अबू आजमी ने वंदे मंत्रम कहने से इनकार करने के बाद हंगामा मच गया। इसके पीछे अबू आजमी ने तर्क दिया कि ”मैं ‘वंदे मंत्रम’ का सम्मान करता हूं लेकिन मैं इसे पढ़ नहीं सकता क्योंकि मेरा धर्म कहता है कि हम ‘अल्लाह’ के अलावा किसी के सामने झुक नहीं सकते।”

“सर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया”

वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया में भी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम वो है जिनके पूर्वजों ने इस देश के लिए अपनी जान दी, हम वो है जिन्होंने पाकिस्तान को नहीं भारत को अपना मुल्क माना। हमें इस्लाम सिखाता है की सर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया। मेरे मज़हब के मुताबिक अगर मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता हूँ तो इस से मेरे दिल में मेरे मुल्क के लिए इज़्ज़त और मेरी वतनपरस्ती में कोई कमी नहीं होती, और इस से किसी को अप्पत्ति होनी भी नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें- NDA vs INDIA: ‘कुछ नेता खुद को मूर्ख बनाने पर तुले’, हिमंता बिस्वा सरमा के ट्वीट पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का तंज