India News(इंडिया न्यूज),Nanded: महाराष्ट्र में इन दिनों बवाल सा मचा हुआ है जिसका कारण महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 24 लोगों की हुई मौत है। जिसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, एकनाथ शिंदे सरकार घटना सरकार की विफलताओं का पर्दाफाश करती है। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।
चौकाने वाली घटना
जानकारी के लिए बता दें कि, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई। घटना में 12 नवजात शिशुओं की भी जान चली गई। यह चौंकाने वाली घटना है। इसके साथ ही पवार ने ठाणे के कलवा अस्पताल में हुई 18 लोगों की मौत को याद करते हुए कहा कि, दो माह पहले ही ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी। ठाणे की घटना को गंभीरता से न लेने के कारण ही नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 लोगों की मौत हो गई। यह सरकार की विफलता है।
एक नजर पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, महाराष्ट्र के शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज में 24 लोगों के मौत पर सियासत के गर्माने के बाद अस्पताल के डीन ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में हुई 24 मौतों में से 12 वयस्कों की मौत कई बीमारियों जिसमें ज्यादातर सांप के काटने के कारण हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में हुई मौतों में 12 मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें छह लड़के और छह लड़कियां शामिल हैं। कर्मचारियों के स्थानांतरण के कारण हमें कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसके साथ हीं उन्होंने बताया कि, हम तृतीयक स्तर के देखभाल केंद्र हैं। 70 से 80 किलोमीटर के दायरे में यह इकलौता ऐसा केंद्र है। इसलिए मरीज दूर-दूर से भी हमारे पास आते हैं।
ये भी पढ़े
- विश्वकप से पहले तैयारियों को परखने का आखरी मौका, नीदरलैंड्स के खिलाफ अभ्यास मैच कल
- बिहार जातीय गणना के समर्थन में अखिलेश यादव ने कहा – ‘PDA ही तय करेगा भविष्य की राजनीति की दिशा