India News,(इंडिया न्यूज),Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में भूचाल जारी है। जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट के महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद राज्य में सियासी खींचतान जारी है। जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही एनसीपी में आएं भूचाल के बाद महाराष्ट्र की सियायत अभी तक गर्म है। जिसके बाद अभी महाराष्ट्र की हवा में शरद पवार और अजित पवार के बीच हो रहे गुप्त बैठक की चर्चाए तेज हो रही है। जिसको बाद मतभेदों के बावजूद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच हुईं गुपचुप बैठकों से विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में चिंता बढ़ गई है। वहीं एमवीए की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने शरद पवार और अजित पवार के बीच बैठकों को परेशान करने वाला बताया है।

यह चिंता का विषय- नाना पटोले

गुप्त बैठक की बातें जब सामने आई तो इस विषय पर सभी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी, वहीं दूसरी तरफ इस मामले में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, यह उनकी पार्टी के लिए चिंता का विषय है। एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के साथ महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है। इसके बाद पुणे में शरद पवार से अजित पवार की मुलाकात के बारे में पटोले ने कहा कि, यह हमारे लिए चिंता का विषय है। हमें ऐसी गुप्त बैठकें स्वीकार नहीं हैं। हम इस मसले पर शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे।

इंडिया गठबंधन भी करेगा चर्चा

इस बैठक से कांग्रेस की नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। जिसके बाद कांग्रेस के एक नेता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘इंडिया’ गठबंधन भी इस पर चर्चा करेगा, इसलिए उनके लिए इस मुद्दे पर बात करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर उस व्यक्ति से हाथ मिलाने का फैसला किया है, जो भाजपा से लड़ने को तैयार है। साथ ही उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज किया कि कांग्रेस शरद पवार को साथ लिए बिना लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़े