इंडिया न्यूज, मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट गहराता नजर आ रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाविकास आघाड़ी सरकार (एमवीए) को 30 जून को बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट करने को कहा है। दूसरी फ्लोर टेस्ट के खिलाफ उद्धव सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। शिवसेना चीफ व्हिप सुनील प्रभु द्वारा दायर याचिका पर शीर्ष कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार भी हो गया है। आज शाम 5 बजे सुनवाई होगी। राज्यपाल ने कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। सुबह 11 से शाम 5 बजे के बीच फ्लोर टेस्ट होगा। सरकार को इस दौरान बहुमत साबित करना होगा।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए आज अपने आवास पर बैठक बुलाई है। बीजेपी ने आज शाम को अपने सभी विधायकों को मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में मिलने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। एनसीपी भी एक्टिव मोड में आ गई है। उद्धव सरकार में मंत्री व एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल तथा जयंत पाटिल पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे।
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा। गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर देवी मंदिर में सभी विधायकों के साथ पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया के साथ बात की। एकनाथ ने कहा, मैं महाराष्ट्र की खुशी व शांति के लिए मंदिर में प्रार्थना करने आया हूं। सूत्रों के अनुसार शिवसेना के सभी बागी विधायक आज गोवा जाएंगे। वे कल वहीं से मुंबई के लिए रवाना होंगे। सूत्रों ने बताया कि गोवा स्थित ताज रिजार्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में बागियों के लिए 70 कमरे बुक किए गए हैं।
राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, यह एक गैरकानूनी गतिविधि है क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का केस सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भी फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना को सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की सलाह दी थी।
ये भी पढ़े : जमीन घोटाले में शिवसेना नेता संजय राउत को एक और समन
ये भी पढ़े : श्रद्धालुओं का पहला जत्था बाबा बफार्नी के दर्शनार्थ पहलगाम के लिए रवाना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…