India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि हम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए (भाजपा,एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ अजित पवार का गठबंधन) में शामिल हुए हैं…हमने राज्य के विकास के लिए यह निर्णय लिया है। राजनीति में न कोई स्थायी दुश्मन है और न कोई स्थायी दोस्त है… हम महाराष्ट्र में सभी को बताना चाहते हैं कि भले ही हम महायुति में हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोगों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
बता दें रविवार (2 जुलाई) को अजित पवार ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री की शपथ ली और NDA सरकार में शामिल हुए थे। खास बात ये है कि उनके साथ पार्टा के 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।
ये भी पढ़ें – Hindu temple in Taiwan: ताइवान में तैयार हुआ पहला हिन्दू मंदिर, भगवान शंकर और श्रीराम की है प्रतिमा