India news (इंडिया न्यूज़), Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा, जल्द ही केंद्र सरकार 2 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदेगी। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस इनदिनों अपने जापान दौरे पर है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई है। प्याज के दाम बढ़ने की सूचना पर महाराष्ट्र में सरकार का भारी विरोध हुआ था। दरअसल यह सभी बात डीप्टी सीएम ने अपने ट्वीटर पर लिखा है। बता दें कि उपमुख्यमंत्री ने अपना बयान उस समय दिया है, जब महाराष्ट्र में किसानों ने सरकार के खिलाफ धरना पदर्शन किया।
उधर सोमवार को केंद्र सरकार के तरफ से दावा किया गया है कि प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने का निर्णय घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए बढ़ाया गया है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ महाराष्ट्र के कई जिले के किसानों ने सरकार के खिलाफ धरणा, परदर्शन किया। वहीं बताया जा रहा कि प्याज के कारोबारी भी शुल्क बढ़ाने के निर्णय से नाराज है। इस पूर् मामले पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले के सचिव रोहुल कुमार सिंह ने कहा कि प्याज निर्यात शुल्क लगाना कोई समय से पहले लिया गया फासला नहीं है। जबकी घरेलू उपलब्घता बढ़ाने के लिए, प्याज के दाम में अंकुश लगाने के लिए यह फैसला किया गया है।
केंद्र सरकार ने शनिवार को दाम बढ़ने के संकेत के कारण निर्यात पर 40 प्रतिशत का शुल्क लगाया। पहली बार प्याज की कीमतों को काबू में रखने का सरकार का उदेश्य त्योहारों के सीजन में प्याज की किमतों को काबु में रखना है। केंद्र सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र के नासिक जिले के प्याज कारोबारियों ने थोक बिक्री अनिश्चत काल के लिए बंद कर दिया है।
यह भी पढ़े
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…