India News(इंडिया न्यूज), Maharashtra: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से ही बैठकों का दौर जारी है। उसी क्रम में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी बैठक करने वाले हैं। विधायकों और सांसदों के साथ होने वाली ये बैठक वर्षा आवास पर होगी जहां सीएम शिंदे शाम 6 बजे विधायकों के साथ और शाम 7 बजे सांसदों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजों पर चर्चा होगी। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव और राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है। इस बीच क्या अहम फैसले लिए जा सकते हैं? ये एक महत्वपूर्ण प्रश्न है जिसके जवाब लगभग हर कोई जानना चाहता है साथ ही इस बैठक में कौन-कौन शामिल होंगे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
PM मोदी के शपथग्रहण समारोह में Kangana का जलवा, खूबसूरत साड़ी में चुराई लाइमलाइट -IndiaNews
दरअसल, 26 जून से राज्य के विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होगा। उससे पहले कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है जिसपर भी चर्चा होगी। बता दें कि इसी साल सितंबर या अक्टूम्बर में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव भी होंगे जिसे लेकर सीएम एक्शन में हैं और बैठक में अहम फैसले लेने के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि कल शपथ ग्रहण के दौरान महाराष्ट्र के छह सांसदों को नरेन्द्र मोदी नीत मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है, जिसमें भाजपा को चार और सहयोगी शिवसेना तथा भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आठवले) को एक-एक मंत्री पद मिला। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने प्रफुल्ल पटेल को भाजपा की ओर से स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री की पेशकश को ठुकरा दिया और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने पर जोर दिया गया।
T20 World Cup में खत्म हो जाएगा पाकिस्तान का सफर? जानें कौन तय करेगा किस्मत-Indianews
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि गठबंधन के घटक दलों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में कैबिनेट विस्तार में एनसीपी पर विचार किया जाएगा। फडणवीस ने कहा, कि ”हमने एनसीपी को स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री पद की पेशकश की थी लेकिन वे चाहते थे कि प्रफुल्ल पटेल के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाए। पटेल के अनुभव के कारण एनसीपी का मानना है कि उन्हें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री नहीं बनाया जा सकता।” उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में एक फार्मूला तैयार करना होता है, जिसे एक पार्टी के लिए नहीं तोड़ा जा सकता।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, कि ”मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जब भी मंत्रिमंडल विस्तार होगा, सरकार एनसीपी पर विचार करेगी। हमने अभी एनसीपी को शामिल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कैबिनेट दर्जे पर जोर दिया।” अजित पवार ने बताया कि एनसीपी इंतजार करने के लिए तैयार है लेकिन कैबिनेट मंत्री का पद चाहती है। जिसके लिए वह प्रयास भी कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज)Aligarh Court on Mitchell Marsh: 2023 आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप की…
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मेरठ में एक मां को उस समय मुश्किलों…
India News (इंडिया न्यूज)BPSC Candidates Protest: पटना के गर्दनीबाग में चल रहे BPSC अभ्यर्थियों के…
Pakistan: पाकिस्तान में 9 मई 2023 को दंगे हुए थे। ये दंगे पूर्व पीएम इमरान…
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए लगाए…