India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच महाराष्ट्र में असली और नकली शिवसेना के बीच चल रही लड़ाई कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाली है। दरअसल, जनता अपने मतों से मुहर लगाएगी की वो किस शिवसेना को मानती है। बता दें कि, महाराष्ट्र में करीब 50 सीटों पर सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है, जहां शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई में शिंदे और उद्धव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं चुनाव परिणाम आते ही यह साफ हो जाएगा कि असली शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे हैं या जनता का समर्थन उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ है। हालांकि, दोनों गुट अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
शिवसेना जैसा है एनसीपी का हाल
बता दें कि, महाराष्ट्र में एनसीपी का हाल भी शिवसेना जैसा ही है। एनसीपी के नाम और सिंबल की लड़ाई में शरद पवार को मात देने के बाद अजित पवार अपनी पार्टी को असली एनसीपी बताते हैं। दरअसल, एनसीपी में फूट के बाद पहली बार हो रहे इन विधानसभा चुनावों में शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 38 पर मुकाबला एनसीपी और एनसीपी के बीच है। जो कुछ ही घंटों में आने वाले चुनाव नतीजों को जनता की राय का टेस्ट भी माना जा रहा है कि चाचा-भतीजे में से जनता एनसीपी का असली मुखिया किसे मानती है।
महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी
महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न हुआ। जहां 65.02 फीसदी मतदान हुई। जिसकी गिनती आज (23 नवंबर) सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। वहीं अब देखना होगा की सत्ता की चाभी किस गठबंधन के हाथ लगती है। दरअसल, एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन है। जिसका हिस्सा शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट है। वहीं बीजेपी ने प्रदेश में 149 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है। इसके अलावा शिवसेना शिंदे गुट ने 81 सीट और एनसीपी अजित पवार गुट ने 59 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। महायुति गठबंधन फिर से सरकार बनाने की उम्मीद में है।
साथ ही दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी एकता महा विकास अघाड़ी गठबंधन है। जिसका हिस्सा शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट है। वहीं कांग्रेस ने प्रदेश में 101 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है। इसके अलावा शिवसेना उद्धव गुट ने 95 सीट और एनसीपी शरद पवार गुट ने 86 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। महाविकास अघाड़ी गठबंधन सत्ता में वापसी की उम्मीद जताए बैठे हैं।