India News (इंडिया न्यूज), Sharad Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को जबरदस्त जीत मिलती हुई दिख रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी को करारी हार मिलती हुई नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस को जबरदस्त जीत मिली थी। लेकिन विधानसभा चुनाव में अब तक रुझानों के मुताबिक महा विकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शरद पवार के भविष्य को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। 

शरद पवार ने दिए थे ये संकेत

महाराष्ट्र में शरद पवार का शानदार करियर बेहद दर्दनाक अंत की ओर जाता दिख रहा है। हार साफ नजर आने के साथ ही शरद पवार ने संकेत दे दिए हैं कि, 2026 में राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद वह सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेंगे। अगर 83 वर्षीय शरद पवार अपनी योजना पर आगे बढ़ते हैं तो यह उनके शानदार करियर का सबसे दुखद अंत होगा। अब तक के रुझानों के मुताबिक, शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटों पर बढ़त मिली थी, जिनमे से 6 सीटों पर उन्होंने जीत हासिल कर ली है और 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 

‘ये पहले से तय था…’, उपचुनाव में सपा की हार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल ; अजय राय ने कही ये बात

राजनीति के महारथी हैं शरद पवार

शरद पवार करीब 6 दशक से राजनीति में हैं, वे चार बार महाराष्ट्र के सीएम रहे। इतना ही नहीं, वे 1978 में महज 38 साल की उम्र में इस पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा मुख्यमंत्री बने। उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षा, कृषि समेत कई विभागों को भी संभाला। 1991 में उन्होंने पीएम पद के लिए चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें पीवी नरसिम्हा राव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 1999 में कांग्रेस से निकाले जाने के बाद पवार ने एनसीपी का गठन किया और महाराष्ट्र की राजनीति में अहम स्थान बनाया। इसके बाद वे कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में शामिल हुए और 10 साल तक कृषि मंत्री रहे।

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में शरद पवार ने अपने गढ़ बारामती में लोगों से कहा था कि वे इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। पवार बारामती से 14 बार विधायक और सांसद रह चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं सत्ता में नहीं हूं और राज्यसभा में मेरा कार्यकाल डेढ़ साल बचा है। इसके बाद मैं भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा। मुझे कहीं न कहीं रुकना ही पड़ेगा।’

अगर आप भी सर्दियों में खूब पीते हैं चाय या कॉफ़ी तो जान लें इससे होने वाले 5 भारी नुकसान