India News (इंडिया न्यूज), Kunal Kamra Defamatory Remarks : कुणाल कामरा द्वारा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद खड़ा हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद को लेकर महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस का बयान भी सामने आया है। सीएम ने कहा है कि शिंदे का अपमान करने के लिए कामरा को माफी मांगनी चाहिए। जबकि गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने ऐलान किया कि कुणाल कामरा के सभी CDR की जांच की जाएगी। साथ ही इस घटनाक्रम के पीछे असली मास्टरमाइंड को भी तलाशा जा रहा है और सरकार इसका भी खुलासा करेगी। गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के सभी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (Call Detail Record, CDR) की जांच की जाएगी।

CDR के अलावा उनकी कॉल रिकॉर्डिंग और उनके बैंक खातों की भी जांच की जाएगी। गृह राज्य मंत्री ने कहा है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे कौन है, इसकी जांच करेंगे. घटना को लेकर असली मास्टरमाइंड की तलाश कर रहे हैं. इस मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

सरकार लगा रही कामरा की लोकेशन का पता

योगेश कदम ने ये भी कहा कि सरकार कुणाल कामरा की लोकेशन का पता लगा रही है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई करेगी. शिवसेना नेता कदम ने यह भी कहा कि कानून सबके लिए समान है और वह कामरा की टिप्पणी के बाद मुंबई के स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कार्रवाई का समर्थन नहीं करते। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि कि शिवसैनिकों के गुस्से को भी समझना चाहिए।

कहां से शुरू हुआ विवाद?

ये सारा विवाद मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के ‘द हैबिटेट स्टूडियो’ में अपने कार्यक्रम में कुणाल कामरा द्वारा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर गद्दार कहा और उन पर तीखे व्यंग्य भी किए थे। साथ ही कामरा ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ साल 2022 में शिंदे के बगावत को बयां करने के लिए दिल तो पागल है फिल्म के एक गीत के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल भी किया। हालांकि इसके बाद महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए. वो सड़कों पर उतर आए। कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की।

‘पंजाब में खुल्लम-खुल्ला मिल रहे ISI और खालिस्तानी…’ पाक एक्सपर्ट के दावे से भारतीय खुफिया एजेंसियों के उड़े होश

एक बार फिर शर्मसार हुई इंसानियत, अपनी इज्जत बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदी महिला, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश