India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा कि मैं ‘वंदे मंत्रम’ नहीं कह सकता क्योंकि मेरा धर्म इसकी इजाजत नहीं देता है। उन्होंने कहा, ”मैं ‘वंदे मंत्रम’ का सम्मान करता हूं लेकिन मैं इसे पढ़ नहीं सकता क्योंकि मेरा धर्म कहता है कि हम ‘अल्लाह’ के अलावा किसी के सामने झुक नहीं सकते।”

दरअसल महाराष्ट्र में विधानसभा सत्र चल रहा है। ऐसे में सत्र के दौरान तब हंगामा मच गया, जब महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने वंदे मंत्रम कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसके पिछे मुस्लिम धर्म का तर्क दिया।

 

“पाकिस्तान को नहीं भारत को अपना मुल्क माना”

उन्होंने कहा कि हम वो है जिनके पूर्वजों ने इस देश के लिए अपनी जान दी, हम वो है जिन्होंने पाकिस्तान को नहीं भारत को अपना मुल्क माना। हमें इस्लाम सिखाता है की सर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया। मेरे मज़हब के मुताबिक अगर मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता हूँ तो इस से मेरे दिल में मेरे मुल्क के लिए इज़्ज़त और मेरी वतनपरस्ती में कोई कमी नहीं होती, और इस से किसी को अप्पत्ति होनी भी नहीं चाहिए।

 

“जितने आप इस मुल्क के उतने हम भी”

उन्होंने आगें कहा,”जितने आप इस मुल्क के उतने हम भी! सकल हिन्दू समाज की सभाओं से महाराष्ट्र के कई ज़िलों में हिंसा हुई है, लेकिन इन सभाओं में हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसका नतीजा राम नवमी पर औरंगाबाद में हिंसा हुई और अपने घर के गेट में खड़े मुनिरुद्दीन पुलिस की गोली से शहीद हुआ। मुनिरुद्दीन और उसके परिवार को महाराष्ट्र सरकार इंसाफ नहीं देगी ये उपमुख्य मंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में कह दिया है। सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ एक तरफ़ा कार्रवाई करना और फसाद में मारे गए निर्दोषों के परिवारों के लिए जांच के आदेश तक नहीं देना – ये सरकार का अहंकार है, और अहंकार हमेशा नहीं रहता।”

ये भी पढ़ें- Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से ATS कर रही कड़ी पूछताछ, हर झूठ पर पुलिस की बारीक नज़र