चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कौन कितने सीट पर आगे
दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम ने कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। मैं यहां श्री सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेने आया हूं। महायुति सरकार फिर से सत्ता में आएगी। महाराष्ट्र में महायुति सरकार को फिर से सत्ता में लाना महत्वपूर्ण है ताकि पिछले 2.5 वर्षों से चल रहे विकास कार्य जारी रह सकें और राज्य के लोग खुश रह सकें।
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से रुझान सामने आए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार शिवसेना शिंदे गुट 3 सीट, एनसीपी अजित पवार गुट 3 सीट, बीजेपी 1 सीट और एनसीपी शरद पवार गुट 1 सीट पर आगे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि दोनों जगहों पर एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में अपनी सरकार बनाने जा रही है। एग्जिट पोल आ चुके हैं और थोड़ी देर में एकजैट पोल भी आने वाले हैं और एनडीए की जीत होने वाली है। नतीजे आने से पहले ही जिस तरह से ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं, उससे साफ है कि उन्हें (इंडिया गठबंधन) अपनी हार की चिंता अभी से सताने लगी है।
झारखंड-महाराष्ट्र में मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन को दोनों राज्यों में बढ़त।
बता दें कि, 2019 के विधानसभा चुनाव में 81 सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें, भाजपा ने 25 सीटें, कांग्रेस ने 16 सीटें, बाबूलाल मरांडी के जेवीएम(पी) ने 3 सीटें, आजसू ने 2 सीटें जीती थी। वहीं महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 सीटें, एनसीपी ने 56 सीटें, कांग्रेस ने 44 सीटें, AIMIM ने 2 सीटें और मनसे ने 1 सीट जीती थी।
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न हुई। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ, जहां 66.48 फीसदी मतदान हुई। वहीं दूसरा चरण 20 नवंबर को संपन्न हुआ। जहां 68.45 फीसदी मतदान हुई। वहीं सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 41 सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है। झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन एक तरफ है। जिसमें कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई-माले शामिल है। वहीं झामुमो 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। साथ ही कांग्रेस 30 सीट, आरजेडी 7 सीट और सीपीआई-माले 4 सीट पर चुनाव लड़ रही है। दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाली विपक्षी एनडीए गठबंधन है। जिसमें झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, जेडीयू और लोजपा शामिल है। वहीं भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा आजसू 10 सीट, जेडीयू और चिराग पासवान की लोजपा-रामविलास एक-एक सीट पर चुनावी मैदान में है।
महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न हुआ। जहां 65.02 फीसदी मतदान हुई। जिसकी गिनती आज (23 नवंबर) सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वहीं अब देखना होगा की सत्ता की चाभी किस गठबंधन के हाथ लगती है। दरअसल, एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन है। जिसका हिस्सा शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट है। वहीं बीजेपी ने प्रदेश में 149 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है। इसके अलावा शिवसेना शिंदे गुट ने 81 सीट और एनसीपी अजित पवार गुट ने 59 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। महायुति गठबंधन फिर से सरकार बनाने की उम्मीद में है। साथ ही दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी एकता महा विकास अघाड़ी गठबंधन है। जिसका हिस्सा शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट है। वहीं कांग्रेस ने प्रदेश में 101 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है। इसके अलावा शिवसेना उद्धव गुट ने 95 सीट और एनसीपी शरद पवार गुट ने 86 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। महाविकास अघाड़ी गठबंधन सत्ता में वापसी की उम्मीद जताए बैठे हैं।
महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। जिसके बाद आज चुनाव नतीजे आएंगे। अब देखने ये है इन दोनों राज्यों में सत्ता की चाभी किसको मिलती है। चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। जहां महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति (बीजेपी, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजित)) सत्ता में फिर से लौटने की उम्मीद जाता रही है। वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव), एनसीपी (शरद)) सत्ता में वापसी की उम्मीद जाता रहा है। इसके अलावा अगर झारखंड की बात करें तो वहां सत्तारूढ़ झामुमो की अगुवाई वाला गठबंधन (कांग्रेस, आरजेडी और कम्यूनिस्ट पार्टी) फिर से सरकार बनाने की फिराक में हैं। वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता में वापसी की उम्मीद जाता रहा है। खैर, आज सब साफ हो जाएगा की इन दोनों राज्यों में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा।