इंडिया न्यूज, मुंबई:
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित शिवसेना भवन के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ दिया। रामनवमी के मौके पर लाउडस्पीकर लगाकर शिवसेना भवन के बाहर यह पाठ पढ़ा जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया, जिसमें लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ा जा रहा था। बता दें कि हाल ही में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी।
पुलिस ने लाउडस्पीकर बंद करके गाड़ी को इंपाउंड करने के बाद मनसे नेता यशवंत किल्लेकार को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया। राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग करते हुए चेताया था कि लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के सामने तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।
मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क में रैली के दौरान दो अप्रैल को उन्होंने यह बात कही थी। राज ठाकरे ने यह भी कहा था कि मैं किसी प्रार्थना अथवा विशेष धर्म के विरोध में नहीं हूं। उन्होंने कहा, मुझे अपने धर्म पर गर्व है, इसलिए इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए कि आपकी किसी चीज से दूसरों को परेशानी न हो।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कुछ दिन पहले कहा था कि राज्य के गृह मंत्री ने भी नोटिस जारी कर कहा है कि अजान करते समय लाउडस्पीकर डेसिबल का स्तर कितना होना चाहिए। गौरतलब है कि मुंबई के घाटकोपर के बाद नासिक में मनसे कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा बजाने की शुरूआत की थी। इस पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील (Maharashtra Home Minister Dilip Walse Patil) ने कहा था कि अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई होगी।
Also Read : Money Laundering Case Maharashtra : नवाब मलिक गिरफ्तार, एनसीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा
Also Read : आप के राष्ट्रीय सचिव को ईडी का नोटिस, पार्टी ने साधा निशाना
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…