India News(इंडिया न्यूज), Maharashtra: महराष्ट्र के टिटवाला इलाके से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां एक स्कूल संचालक ने विद्यार्थी को इस कदर पीटा कि छात्र ने खुदकुशी कर ली। इस मामले से आस-पास के सभी लोग सहम चुके हैं और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरा मामला..
महाराष्ट्र के टिटवाला इलाके से एक दर्दनाक खबर आई है। यहां स्कूल संचालक ने 11वीं के एक छात्र को पहले तो पीटा, फिर स्कूल से निकालने की धमकी देकर भगा दिया। घर पहुंचने के बाद छात्र ने तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय छात्र अपने परिवार के साथ कल्याण तालुका के निंबावली गांव का रहने वाला था। उसके पिता एक व्यवसायी हैं। वह कल्याण के वरप इलाके में स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में 11वीं में पढ़ता था। छात्र और उसके कुछ दोस्तों ने एक पोस्ट पर कमेंट किया था, जिसके बाद स्कूल संचालक एल्विन एंथनी ने तीनों छात्रों को अपने ऑफिस में बुलाकर बुरी तरह पीटा।
आरोप है कि स्कूल संचालक ने छात्रों को अगले दिन स्कूल न आने और उनके लिविंग सर्टिफिकेट घर भेजने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद छात्र मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। तनाव के चलते उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से छात्र के परिवार में कोहराम मच गया। आरोप है कि पुलिस शुरुआत में इस मामले को नजरअंदाज कर रही थी। मृतक छात्र के परिवार और रिश्तेदारों के आक्रामक रवैये को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। छात्र के परिवार ने एंथनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने बीते शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया।
India News (इंडिया न्यूज़),Milkipur by-Election: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), MP Murder: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक चौंकाने वाली…
बैन हटने के बाद शुरू हुए फ्लाइट को लेकर पोस्ट में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA)…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Mandir Anniversary : अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)…
Lal Bahadur Shastri 59th Death Anniversary: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को…