India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर के समीप नेशनल हाईवे 6 पर आज तड़के सुबह यात्रियों से भरी 2 ट्रैवल्स बसों की आमने-सामने भिड़ंत होने से 6 यात्रियों की मौत हुई है, 30 यात्री घायल है, जिसमें 4,5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

महाराष्ट्र बुलढाणा जिले के मलकापुर में फिर एक हादसा सामने आया जहां तड़के सुबह दो ट्रैवल्स बसों की आमने सामने भिड़ंत होने से इसमें दोनों बसों के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है तीन से चार गंभीर बताई जा रहे हैं, घटना की जानकारी मलकापुर पुलिस थाने के थानेदार अशोक त्रिपाठी ने बताया कि एक बस जो है वह अमरनाथ तीर्थ यात्रा कर हिंगोली जा रही थी, तो दूसरी बस नागपुर से नासिक जा रही थी लड़के 3:00 बजे यह हादसा हुआ है जिसके बाद अफरा तफरी मच गई थी

पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची सभी यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां अब तक 6 लोगों की मौत बताई जा रही है, और तीन से चार बड़े गंभीर बताई जा रहे हैं घटना के बाद कुछ देर के लिए इस रास्ते पर की यातायात प्रभावित हुई थी जिसे पुलिस ने सुचारू रूप से शुरू कर दिया है फिलहाल इस घटना में मौत की संख्या बढ़ने की आशंका बताई जा रही है।

Also Read: