India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आधी रात को शाहपुर सरलांबे में समृद्धि राजमार्ग पर क्रेन गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, और उन्होंने मृतक मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद का भी ऐलान किया है, और निर्देश दिया है कि घायलों का इलाज तुरंत सरकारी खर्च पर कराया जाए।
दुर्घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची
मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सिलसिले में पुणे में हैं और जैसे ही उन्हें हादसे की खबर मिली, उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से बात की और दुर्घटना के बारे में जाना, यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने इसकी गहन जांच के भी आदेश दिये है।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण मंत्री दादाजी भुसे से बात की और उन्हें तुरंत दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने बचाव कार्य ठीक से चलाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने बरसात का मौसम होने के कारण अधिक सावधानी बरतने को भी कहा है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब समृद्धि हाईवे का तीसरा चरण चल रहा था। समृद्धि हाईवे के निर्माण के दौरान हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख।
यह भी पढ़े-
- तीन किलोमीटर तक हर वाहन को लगाई आग, शोरूम से 200 बाइक लूटी, नूंह में दंगाइयों ने ऐसे मचाया उपद्रव
- बृजमंडल यात्रा पर पथराव, दो गुट भिड़े, कई गाड़ियों में लगाई आग