Maharashtra News : पीएफआई का पनवेल सचिव व दो अन्य सदस्य गिरफ्तार

इंडिया न्यूज, मुंबई, (Maharashtra News): पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) पर शिकंजा लगातार जारी है। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने इस संगठन के एक सचिव व दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पीएफआई का पनवेल का सेक्रेटरी भी शामिल है।

बता दें कि टेरर फंडिग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हाल ही में पीएफआई के ठिकानों पर देश में कई जगह छापेमारी की थी और इस दौरान बरामद दस्तावेजों व अन्य सामग्री के आधार पर गृह मंत्रालय के निर्देश पर इस संगठन को देश में बैन कर दिया गया है।

बैन के बावजूद संगठन को मजबूत करने में जुटा पीएफआई

गिरफ्तार सदस्यों पर आरोप है कि बैन होने के बावजूद पीएफआई अपने संगठन को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटा है। जानकारी के अनुसार पीएफआई ने पनवेल में संगठन के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की थी और महाराष्ट्र एटीएस को इसकी खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद एटीएस ने गिरफ्तारियां कीं। एटीएस मामले की जांच में जुटा है।

हाल ही में गिरफ्तार किया गया था एक आतंकी

महाराष्ट्र एटीएस ने हाल ही में मुंबई से चरत सिंह उर्फ इंद्रजीत सिंह नाम के एक आतंकी को दबोचा था। इससे पूछताछ व मामले में जांच के दौरान सामने आया था कि चरत सिंह कनाडा बेस्ड वांटेड क्रिमिनड लखबीर सिंह लांडा के संपर्क में है और उस पर आठ मामले दर्ज हैं। महाराष्ट्र एटीएस ने यह जानकारी दी थी।

गिरफ्तार आतंकी पंजाब की इस जेल से पैरोल पर था

आतंकी चरत सिंह पंजाब की कपूरथला जेल से गत मार्च से पैरोल पर आया था। उसने पैरोल की अवधि में भी साथियों संग मिलकर गत नौ को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से मोहाली में पंजाब पुलिस व इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमला किया था।

Also Read :  दिवाली से पहले बदलेगा मौसम, बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दवाब का क्षेत्र

 

Vir Singh

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago