India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra News: महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के औरंगजेब की तस्वीर के साथ होर्डिंग्स लगाए गए थे जिसे लेकर राज्य में गर्मा गर्मी का माहौल है। ये पोस्टर मुंबई के माहिम इलाके में लगाए गए हैं। मुंबई पुलिस के द्वारा दी जानकाारी में कहा गया है कि पोस्टर रात में लगाए गए थे, इन्हें किसने लगाया, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। इसे अब हटा दिया गया है। अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। आगे की जांच चल रही है।
उद्धव ठाकरे का औरंगजेब के प्रति नया प्रेम
ये पोस्टर ऐसे समय में लगे हैं जब हाल ही में वीबीए नेता प्रकाश आंबेडकर ने मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे का दौरा किया था। इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने इस मामले पर कहा, “उद्धव ठाकरे का औरंगजेब के प्रति नया प्रेम देखा जा सकता है। जो लोग हिंदुत्व के साथ समझौता कर रहे हैं, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज माफ नहीं करेंगे।”
भारत के मुसलमान नहीं हैं औरंगजेब के वंशज
बता दें इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने अपने एक बयान में कहा था “हमारे राजा केवल छत्रपति शिवाजी महाराज हैं। हमारे पास कोई और राजा नहीं हो सकता। भारत में मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं। औरंगजेब और उसका वंश बाहर से आए थे।”
ये भी पढ़ें – PM Modi Gift: उस हीरे के बारे में जानें जो पीएम मोदी ने जिल बाइडेन को उपहार में दिया