India News (इंडिया न्यूज), Nitin Gadkari: महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आए थे, लेकिन सोमवार (2 दिसंबर, 2024) तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है। शिवसेना जहां पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को उनके काम के आधार पर फिर से सीएम की कुर्सी सौंपने की वकालत कर रही है, वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली बीजेपी भी सीएम पद पर दावा ठोक रही है। बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस के लिए काफी लॉबिंग चल रही है। तीन दिन पहले पीएम मोदी और अमित शाह ने इस मसले को सुलझाने और नए अध्यक्ष का नाम फाइनल करने के लिए देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे दोनों को दिल्ली बुलाया था। दोनों दावेदारों से मीटिंग के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि आलाकमान ने नाम फाइनल कर दिया है।
इस मीटिंग के बाद एकनाथ शिंदे ने भी कहा था कि उन्हें सीएम पद की लालसा नहीं है। प्रधानमंत्री जिस भी नेता को मुख्यमंत्री बनाएंगे, उन्हें मंजूर होगा। लेकिन आज एक सप्ताह बाद भी यह तय नहीं हो पाया है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा। सीएम पद के लिए जहां दो उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही थी, वहीं एक तीसरे नेता के नाम पर भी चर्चा शुरू हो गई है। यह नेता कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हैं।
नितिन गडकरी सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि विपक्षी पार्टी के नेताओं के बीच भी काफी मशहूर हैं। कई बार कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के नेता भी उन्हें भावी प्रधानमंत्री बता चुके हैं। वैसे अगर उनकी दावेदारी की बात करें तो आरएसएस बैकग्राउंड वाले नितिन गडकरी को लेकर महाराष्ट्र में चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि शिवसेना के शिंदे गुट को भी गडकरी के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है। नितिन गडकरी को आरएसएस के कई बड़े नेताओं का भी आशीर्वाद प्राप्त है। लेकिन कहा जा रहा है कि फिलहाल प्रधानमंत्री और अमित शाह उनके नाम पर सहमत नहीं हैं। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। हालांकि, यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर आखिरी वक्त में शिंदे और फडणवीस के नाम पर सहमति नहीं बनती है तो नितिन गडकरी को महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री बनाकर मुंबई भेजा जा सकता है।
Maharashtra में मुख्यमंत्री फेस के ऐलान को लेकर हलचल मची हुई है। इस बीच महायुती…
India News (इंडिया न्यूज), RSS Mohan Bhagwat : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने…
India News (इंडिया न्यूज),Bhajanlal Sharma: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल…
India News (इंडिया न्यूज),Govind Singh Dotasra: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी के धर्मांतरण…
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम इस बार अनसोल्ड रहे, लेकिन…
India News (इंडिया न्यूज), Dilip Jaiswal: सोमवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल…